Move to Jagran APP

PM CARES Fund के नाम पर बनी फर्जी आईडी से सावधान रहें, PM मोदी की असली ID देख लें

PM CARES Beware of Fake UPI ID ठगों ने पीएम केयर्स के नाम से नकली आईडी बना दी है और इसे धड़धड़ बांटा जा रहा है। प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने ट्वीट कर कहा सावधान रहने की जरूरत है

By Vijay KumarEdited By: Published: Mon, 30 Mar 2020 05:45 PM (IST)Updated: Mon, 30 Mar 2020 05:45 PM (IST)
PM CARES Fund के नाम पर बनी फर्जी आईडी से सावधान रहें, PM मोदी की असली ID देख लें
PM CARES Fund के नाम पर बनी फर्जी आईडी से सावधान रहें, PM मोदी की असली ID देख लें

नई दिल्‍ली, जेएनएन। कोरोना वायरस की महामारी से उत्पन्न चिंताजनक हालात के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद लोग अपने हिसाब से मदद कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड)' के नाम से बनाए इस ट्रस्‍ट की बैंक डिटेल भी जारी की थी, जिसमें भीम एप के जरिए भी मदद भेजी जा सकती है। चिंतनीय बात ये है कि ठगों ने पीएम केयर्स के नाम से नकली आईडी बना दी है और इसे धड़धड़ बांटा जा रहा है। प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने ट्वीट करते हुए कहा कि आपको ऐसे ठगों से सावधान रहने की जरूरत है। 

loksabha election banner

पीएम केयर्स के नाम पर फेक यूपीआई आईडी सरकुलेट किया जा रहा है ऐसा न हो कि आपने ये सोच कर अंशदान दिया हो कि ये पैसा कोरोना वायरस से लड़ने के काम आएगा और आप ठगी के शिकार हो जाएं। प्रधानमंत्री मोदी के पीएम केयर्स फंड #PMCaresFunds की सही यूपीआई आईडी  pmcares@sbi है। प्रधानमंत्री इस ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं और इसके सदस्यों में रक्षा मंत्री, गृह मंत्री एवं वित्त मंत्री शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने इस कोष में लोगों से दान देने की अपील की है। उनकी अपील का त्वरित असर दिखा।

ऐसे कर सकते हैं दान

पीएम केयर्स फंड में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंगयूपीआई (भीम, फोनपे, अमेजन पे, गूगल पे, पेटीएम मोबिकिविक आदि), आरटीजीएस/एनईएफट के इस्तेमाल से भी दान दे सकते हैं। इस कोष में दी जाने वाली दान राशि पर धारा 80 (जी) के तहत आयकर से छूट दी जाएगी। नागरिक और संगठन वेबसाइट पीएमइंडिया.जीओवी.इन की साइट पर जाकर पीएम केयर्स फंड में दान देने की विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।

पीएम केयर्स फंड में दान करें 

  • अकांउट का नाम- पीएम केयर्स 
  • अकांउट नंबर- 2121PM20202
  • आईएफएससी कोड (IFSC Code)-SBIN0000691
  • स्विफ्ट कोड (SWIFT Code)- SBININBB104
  • बैंक का नाम और ब्रांच-स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया, नई दिल्‍ली, मुख्‍य ब्रांच 
  • State bank of India, New Delhi Main Branch 
  • यूपीआइ आइडी(UPI ID)- pmcares@sbi
  • pmindia.gov.in का उपयोग कर आप दान कर सकते हैं 
  1. डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड 
  2. इंटरनेट बैंकिंग 
  3. यूपीआइ (BHIM, Phonepe, Amazon pay, Google pay, PayTM, Mobikwik, etc)
  4. आरटीजीएस/ निफ्ट (RTGS/NEFT) 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.