Move to Jagran APP

केरल: कोविड के कारण इस बार नहीं होगी 'बाली थारपनम' परंपरा, मंदिर निकाय का अहम फैसला

केरल में कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए बाली थारपनम परंपरा को इस बार नहीं मनाने का फैसला लिया गया है। हर साल राज्य भर में बड़े और छोटे मंदिरों में जाकर लोग इस परंपरा के तहत पूर्वजों को श्रद्धांजलि देते हैं। यह जानकारी TDB सूत्रों ने दी।

By Monika MinalEdited By: Published: Sat, 24 Jul 2021 03:06 PM (IST)Updated: Sat, 24 Jul 2021 03:06 PM (IST)
केरल: कोविड के कारण इस बार नहीं होगी 'बाली थारपनम' परंपरा,  मंदिर निकाय का अहम फैसला
कोविड के कारण इस बार नहीं होगी 'बाली थारपनम' परंपरा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तिरुअनंतपुरम, प्रेट्र। केरल के शीर्ष मंदिर निकाय त्रावणकोर देवसम बोर्ड (TDB) ने वार्षिक परंपरा 'बाली थारपनम (bali tharpanamm)' को नहीं मनाने का फैसला लिया है। इस परंपरा के यहां के लोग अपने पवित्र स्थलों पर जाकर पूर्वजों को श्रद्धांजलि दी जाती है जो इस साल कोरोना महामारी के कारण नहीं हो सकेगी। 

loksabha election banner

इस साल यह पवित्र दिन कार्किदाका वावू (Karkidaka Vavu) दिवस 8 अगस्त (August) को है लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है।

हाल में निकाय बोर्ड की उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया था। हर साल राज्य भर में बड़े और छोटे मंदिरों में जाकर लोग इस परंपरा के तहत पूर्वजों को श्रद्धांजलि देते हैं। यह जानकारी TDB सूत्रों ने दी। राज्य में भगवान अयप्पा के प्रसिद्ध सबरीमाला समेत 1200 से अधिक मंदिरों का प्रबंधन TDB द्वारा किया जाता है।

इस मौके पर मंदिर अधिकारी और पुलिस मिलकर इस मौके के लिए इंतजाम करती है और लोग तिरुवल्लम परशुराम (Thiruvallam Parasurama) मंदिर और शनगुमुघम बीच (Shangumugham Beach), वर्कला पापनाशम बीच (Varkala Papanasam Beach) और पेरियार नदी की तट पर श्रद्धांजलि देते हैं। TDB अधिकारियों का कहना है कि इस मौके पर मंदिर व घाटों पर लगने वाली लोगों की भीड़ के कारण संक्रमण का प्रसार हो सकता है और इसलिए इसपर रोक लगाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इस भीड़ में कोविड प्रोटोकॉल और शारीरिक दूरी को बरकरार रखना मुश्किल होगा। हिंदू मान्यता के अनुसार, कार्किदाका वावू (Karkidaka Vavu) दिवस के मौके पर इस परंपरा का निर्वाह करने पर दिवंगत आत्माओं को मोक्ष (liberation)मिलता है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 39,097 नए मामले सामने आए हैं और 546 संक्रमितों की मौत हो गई। देश में अब तक कुल संक्रमण के 3,13,32,159 मामले आ चुके हैं। वहीं 4,20,016 लोगों की मौत हो चुकी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.