Karnataka: मंगलुरु में जुमा मस्जिद के नीचे मंदिर जैसा डिजाइन मिलने का दावा, धारा 144 लागू, सख्त की गई सुरक्षा

मलाली के मस्जिद के नीचे एक हिंदू मंदिर जैसा वास्तुशिल्प डिजाइन पाए जाने के बाद धार्मिक स्थल से 500 मीटर के दायरे में यह धारा लगाई गई है। वहीं दूसरी ओर मलाली में श्री रामंजनेय भजन मंदिर में विहिप और बजरंग दल ने भी पूजा अर्चना की।