Karnataka: कर्नाटक के मंत्री की कार ट्रक से टकराई, बाल-बाल बची जान; दूसरे वाहन से हुए बेंगलुरु रवाना
कर्नाटक के मंत्री मधु बंगरप्पा की कार तुमकुरु जिले के क्याथासंद्रा के पास एक ट्रक से जा टकराई। मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में मंत्री मधु बंगरप्पा बाल-बाल बच गए हैं। इसकी जानकारी पुलिस ने गुरुवार को दी। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग संभालने वाले मधु बंगारप्पा बुधवार देर रात शिवमोग्गा से बेंगलुरु लौट रहे थे तभी यह दुर्घटना हुई।

पीटीआई, तुमकुरु (कर्नाटक)। कर्नाटक के मंत्री मधु बंगरप्पा की कार तुमकुरु जिले के क्याथासंद्रा के पास एक ट्रक से जा टकराई। मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में मंत्री मधु बंगरप्पा बाल-बाल बच गए हैं। इसकी जानकारी पुलिस ने गुरुवार को दी।
पुलिस ने बताया कि प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग संभालने वाले मधु बंगारप्पा बुधवार देर रात शिवमोग्गा से बेंगलुरु लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई।
पुलिस ने कहा कि इस दुर्घटना में कार में सवार कोई भी घायल नहीं हुआ, मंत्री दूसरी कार में बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- Ram Mandir: 'क्या राम मंदिर असली मुद्दा है...', सैम पित्रोदा के इस सवाल पर बीजेपी ने दी तीखी प्रतिक्रिया
यह भी पढ़ें- Hafiz Saeed: भारत लाया जाएगा हाफिज सईद! केंद्र सरकार ने पाकिस्तान से की मोस्ट वांटेड आतंकी के प्रत्यर्पण की मांग

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।