Move to Jagran APP

Niti Innovation Index: शीर्ष राज्यों में कर्नाटक, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के नाम हैं शामिल, जानें कौन है कमतर

Niti Innovation Index नीति आयोग द्वारा जारी इनोवेशन इंडेक्स की लिस्ट में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले भारत के पांच राज्यों के नाम कर्नाटक महाराष्ट्र तमिलनाडु हैं वहीं नीचे से तीन राज्यों में झारखंड छत्तीसगढ़ और बिहार है।

By Monika MinalEdited By: Published: Wed, 20 Jan 2021 12:38 PM (IST)Updated: Wed, 20 Jan 2021 12:38 PM (IST)
Niti Innovation Index: शीर्ष राज्यों में कर्नाटक, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के नाम हैं शामिल, जानें कौन है कमतर
नीति आयोग का दूसरा इनोवेशन इंडेक्स जारी

 नई दिल्ली, प्रेट्र। नीति आयोग (Niti Aayog) का दूसरा इनोवेशन इंडेक्स बुधवार को रिलीज किया गया। इसमें देश के पांच राज्यों के नाम सबसे ऊपर हैं। ये राज्य हैं- कर्नाटक (Karnataka), महाराष्ट्र (Maharashtra), तमिलनाडु (Tamil Nadu), तेलंगाना (Telangana) और केरल (Kerala)। इसे आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार (Rajiv Kumar) और सीइओ अमिताभ कांत (Amitabh Kant) ने जारी कियाा। बता दें कि इस इंडेक्स में सबसे नीचे झारखंड ( Jharkhand), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और बिहार (Bihar) है। 

loksabha election banner

 इंडेक्स का मकसद

भारत इनोवेशन इंडेक्स 2020 में इनोवेशन को बढ़ावा देने के प्रयासों तथा उनके सापेक्ष प्रदर्शन के आधार पर राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को स्थान दिया जाता है। इस इंडेक्स का मकसद इनोवेशन के क्षेत्र में राज्यों की ताकत और कमजोरियों का पता लगाकर उन्हें इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है। इसमें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को तुलना के लिहाज से 17 प्रमुख राज्यों, 10 पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों तथा नौ शहरी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया गया है।

2019 में भी कर्नाटक टॉप

हर साल जारी होने वाले इस इंडेक्स में 2019 में भी कर्नाटक टॉप पर था। कर्नाटक के बाद तमिलनाडु, महाराष्ट्र, तेलंगाना, हरियाणा, केरल, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात और आंध्र प्रदेश रहे।इसमें राज्यों को तीन श्रेणियों- प्रमुख राज्य (Major States), उत्तर-पूर्व एवं पहाड़ी राज्य (North-East and Hill States) और केंद्रशासित प्रदेश/शहर राज्य/छोटे राज्य (Union Territories/City States/Small States) में विभाजित किया जाता है। यह सूचकांक भारत में सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में नवाचार हेतु वातावरण के निरंतर मूल्यांकन के लिये एक व्यापक रूपरेखा तैयार करता है।

बता दें कि पिछले साल सितंबर माह में जारी किए गए ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (GII) 2020 में भारत 4 पायदान ऊपर चढ़कर 48वें स्थान पर पहुंच गया। इसमें पिछले साल भारत 52वें स्थान पर था। इसके अलावा स्विट्जरलैंड, स्वीडन, अमेरिका, ब्रिटेन और नीदरलैंड वार्षिक रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.