Move to Jagran APP

DATA STORY: कोरोना के बाद नौकरियों के अवसरों में जोरदार तेजी, जानें-किन सेक्टर और शहरों में हैं मौके

मॉन्स्टर इंप्लायमेंट इंडेक्स के अनुसार कोरोना के बाद से कुछ इंडस्ट्री प्री-कोविड स्तर पर पहुंच रही है। इसमें टेलीकॉम एग्रो आधारित इंडस्ट्री मीडिया और इंटरटेनमेंट प्रमुख हैं। टेलीकॉम सात एग्रो आधारित इंडस्ट्री छह और इंटरटेनमेंट चार फीसदी की दर से आगे बढ़ रहा है।

By Vineet SharanEdited By: Published: Fri, 15 Jan 2021 08:40 AM (IST)Updated: Fri, 15 Jan 2021 04:16 PM (IST)
DATA STORY: कोरोना के बाद नौकरियों के अवसरों में जोरदार तेजी, जानें-किन सेक्टर और शहरों में हैं मौके
प्रोडक्शन और मैन्यूफैक्चरिंग, ऑयल/गैस/पेट्रोलियम, पावर और ट्रेवल एंड टूरिज्म में भी सुधार दिखा है।

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना संकट के बाद जॉब सेक्टर में सुधार हो रहा है। इकोनॉमी के कुछ सेक्टरों ने फिर से रफ्तार पकड़ी है। यह बात मॉन्सटर इंप्लायमेंट इंडेक्स और नौकरी जॉब स्पीक इंडेक्स में सामने आई है। दोनों रिपोर्टों में इस बात की आशा जताई गई है कि आने वाला साल नौकरियों के लिहाज से बेहतर होगा।

loksabha election banner

मॉन्स्टर इंप्लायमेंट इंडेक्स के अनुसार, कोरोना के बाद से कुछ इंडस्ट्री प्री-कोविड स्तर पर पहुंच रही है। इसमें टेलीकॉम, एग्रो आधारित इंडस्ट्री, मीडिया और इंटरटेनमेंट प्रमुख हैं। टेलीकॉम सात फीसदी की दर से, एग्रो आधारित इंडस्ट्री छह फीसदी की दर से और इंटरटेनमेंट चार फीसदी की दर से आगे बढ़ रहा है। इसके अलावा, केमिकल, ट्रेड और टेलीकॉम भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर, 2020 के मुकाबले दिसंबर, 2020 में केमिकल/प्लास्टिक/रबड़, पेंट फर्टिलाइजर/कीटनाशक में 15 फीसद, आयात/निर्यात में 15 फीसद, टेलीकॉम/आईएसपी में 12 फीसद, प्रिंटिंग/पैकेजिंग में 12 फीसद नौकरियों की बढ़ोतरी हुई है। एग्रो आधारित इंडस्ट्री, गारमेंट/टेक्सटाइल/लेदर, जेम एंड ज्वेलरी और हेल्थकेयर, बायोटेक्नोलॉजी और लाइफ साइंसेज, फॉर्मास्यूटिकल में भी मासिक वृद्धि हुई है। वहीं होम अप्लायंशेज में 10 फीसद की कमी और रिटेल में 20 फीसद जॉब में कमी आई है।

प्रोडक्शन और मैन्यूफैक्चरिंग, ऑयल/गैस/पेट्रोलियम, पावर और ट्रेवल एंड टूरिज्म में भी सुधार दिखा है। नवंबर 2020 के मुकाबले दिसंबर, 2020 में प्रोडक्शन और मैन्यूफैक्चरिंग में नौकरियों में एक फीसद, ऑयल/गैस/पेट्रोलियम और पावर में पांच फीसद की वृद्धि हुई है। ट्रेवल और टूरिज्म में पांच फीसद नौकरियों में कमी आई है। वहीं बीते साल के मुकाबले प्रोडक्शन और मैन्यूफैक्चरिंग में 35 फीसद नौकरियों की कमी, पावर में 38 प्रतिशत और ट्रेवल एंड टूरिज्म में 64 फीसद की कमी आई है। ऑफिस खुलने की संभावनाओं को देखते हुए एचआर (4 फीसद) और सीनियर मैनेजमेंट (6 फीसद) की बढ़ोतरी हुई है।

नौकरी जॉब सीकर इंडेक्स के अनुसार, इंश्योरेंस सेक्टर में नवंबर, 2020 के मुकाबले दिसंबर, 2020 में नियुक्तियों में 45 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। ऑटो और एनसिलियरी सेक्टर में 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अन्य सेक्टर जैसे -बीएफसीआई में 18 फीसद, फॉर्मा और बायोटेक में 28 फीसद, एफएमसीजी में 21 फीसद और आईटी सॉफ्टवेयर में 11 फीसद की बढ़ोतरी नवंबर, 2020 के मुकाबले दिसंबर, 2020 में है।

इन शहरों में अधिक ग्रोथ

मॉन्स्टर इंप्लायमेंट इंडेक्स के मुताबिक, नवंबर, 2020 के मुकाबले दिसंबर, 2020 में जयपुर में चार फीसद, कोयंबटूर में चार फीसद, चेन्नई में तीन फीसद, मुंबई में एक फीसद और पुणे में तीन प्रतिशत नौकरियों में वृद्धि देखी गई। चंडीगढ़ में दो फीसद और कोच्चि में तीन फीसद की कमी देखी गई। 2019 के मुकाबले 2020 में सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और टेलीकॉम में एक प्रतिशत, आर्ट्स और क्रिएटिन में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं 2019 के बनिस्पत 2020 अकाउंट्स और फाइनेंस में तीस फीसद, कस्टमर सर्विस में 34 प्रतिशत, हॉस्पिटैलिटी और ट्रेवल में 41 फीसद की जॉब में कमी दिखी।

इतने अनुभव के लोगों के लिए मौके अधिक

नौकरी जॉब सीकर इंडेक्स के अनुसार, आठ से 12 साल और 13-16 साल के अनुभव वाले लोगों की नियुक्तियों में क्रमश: 18 और 17 फीसद की बढ़ोतरी हुई।

मॉन्स्टर डॉट कॉम के सीईओ शेखर गर्सिया कहते हैं कि हम जॉब मार्केट में लगातार रिकवरी देख रहे है। जॉब पोस्टिंग में लगातार बढ़ोतरी दिखाई दे रही है। आने वाले समय में हमें उम्मीद है कि अन्य सेक्टरों में भी बूस्ट होगा। वहीं वैक्सीन आने से भी जॉब सेक्टर में फिर से संभावनाएं बढ़ेंगी।

नौकरी डॉट कॉम के चीफ बिजनेस ऑफिसर पवन गोयल कहते हैं कि साल 2020 चुनौतियों से भरा रहा है। नियुक्तियों में कमी आई थी। पर इस साल रिकवरी होने की उम्मीद है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.