Move to Jagran APP

जाट आंदोलन का छठा दिन: बेकाबू हुआ जाट आंदोलन, पुलिस की फायरिंग में तीन की मौत

जाट आंदोलन छठें दिन शुक्रवार को बेकाबू हो गया। आंदोलनकारियों को नियंत्रित करने के लिए रोहतक में पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी जिसमें तीन की मौत हो गई। प्रशासन सिर्फ एक मौत की ही पुष्टि कर रहा है।

By Kamal VermaEdited By: Published: Sat, 20 Feb 2016 08:47 AM (IST)Updated: Sat, 20 Feb 2016 09:08 AM (IST)
जाट आंदोलन का छठा दिन:  बेकाबू हुआ जाट आंदोलन, पुलिस की फायरिंग में तीन की मौत

पानीपत। हरियाणा में जाट आरक्षण मसले को लेकर भाजपा सरकार के समक्ष मुसीबतें खड़ी हो गई हैं। यहां जाट संगठनों ने फिर हिंसक आंदोलन की राह पकड़ ली है। आंदोलन छठें दिन शुक्रवार को बेकाबू हो गया। रोहतक में उत्पात मचा रहे आंदोलनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें तीन की मौत हो गई। प्रशासन सिर्फ एक मौत की ही पुष्टि कर रहा है। अलग-अलग जगहों पर हई हिंसा में 62 लोग घायल हो गए।

loksabha election banner

कैप्टन अभिमन्यु के घर पर हमला

आरक्षण का शुरू से ही विरोध कर रहे भाजपा सांसद राजकुमार सैनी और वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु के घर पर हमला हुआ। आइजी आवास व दफ्तर में तोडफ़ोड़ की गई। नौ जिलों में सेना बुला ली गई। रोहतक व भिवानी में कफ्र्यू लगा दिया गया। इस बीच, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने आंदोलन पर सरकार से जवाब-तलब किया है। सर्वदलीय बैठक में शांति की अपील को दरकिनार कर जाट संगठनों ने पूरे प्रदेश को हलकान कर दिया। अफवाहों को रोकने के लिए इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं पर रोक लगाने की तरकीब भी काम न आई।

एडीजी और प्रिंसिपल सेक्रेटरी का रोहतक में डेरा

रोहतक में हालात पर काबू पाने के लिए प्रिंसिपल सेक्रेटरी एके सिंह व एडीशनल डीजी बीएस संधू भेजे गए हैं। गुरुवार को जाट संगठनों व गैर जाटों में हुई भिड़ंत और पुलिस कार्रवाई के कारण यह स्थिति सुबह से ही खराब रही। रोहतक में लाठी-डंडों से लैस हजारों युवक आइजी आवास के के सामने जमा हो गए। भीड़ ने वहां तैनात पुलिसकर्मियों को धुन दिया। इस पर सुरक्षाबलों ने फायरिंग की जिसमें तीन प्रदर्शनकारी की मौत हो गई। इससे पहले वाहनों व मॉल में तोडफ़ोड़ कर रहे लोगों को नियंत्रित करने के लिए फोर्स ने आंसू गैस के गोले छोड़े, लेकिन लोगों ने जवानों को दौड़ा लिया। दो पुलिसकर्मियों को घेरकर बुरी तरह धुन दिया। फोटो खींचने का प्रयास कर रहे एक फोटो जर्नलिस्ट को भी निशाना बनाया गया।

जाट आंदोलन का 7वां दिन: आंदोलनकारियों ने जींद के खेड़ा स्टेशन को किया आग के हवाले

झज्जर में पुलिस चौकी फूंकी

झज्जर में पुलिस चौकी फूंक दी। पुलिसकर्मियों ने भागकर जान बचाई। सोनीपत में रेल पटरी उखाड़े जाने के बाद दिल्ली-अंबाला रेल मार्ग पर यातायात ठप हो गया। जींद के बरसोला व कालवन रेलवे स्टेशनों पर जाटों का कब्जा है। सैकड़ों लोग तंबू लगाकर बैठ गए।

दिल्ली भेजे गए 200 विदेशी पर्यटक

चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही शताब्दी को पानीपत में रोक कर उसमें सवार 200 विदेशी पर्यटकों को सड़क मार्ग से दिल्ली भेजा गया। आंदोलन प्रभावित इलाकों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जरूरी वस्तुओं जैसे दूध, सब्जियां, गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल आदि की किल्लत होने लगी है।

रोका दिल्ली का पानी

हरियाणा के जाट आंदोलन का असर दिल्ली तक पहुंच गया है। आंदोलनकारियों ने हरियाणा में मूनक नहर का गेट जबरन बंद कर दिया। इसके चलते दिल्ली जल बोर्ड के 10 में से सात जलशोधन संयंत्रों से पानी आपूर्ति प्रभावित हो गई है। ये संयंत्र बंद होने के कगार पर पहुंच गए हैं। आनन-फानन में दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने हरियाणा सरकार के अधिकारियों से संपर्क कर मूनक नहर को जल्द खुलवाने की गुहार लगाई है। यदि देर रात तक यमुना नदी से मूनक नहर में पानी आपूर्ति शुरू नहीं की गई तो दिल्ली में पानी के लिए हाहाकार मच सकता है।

पीएम ने मनोहर को किया फोन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से फोन पर बातचीत कर पूरी रिपोर्ट ली है। मुख्यमंत्री ने राज्य की स्थिति से प्रधानमंत्री को अवगत कराया और सर्वदलीय बैठक में हुए फैसले की जानकारी दी। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आंदोलनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

जाट आरक्षण पर विधेयक मार्च में

जाटों को विशेष पिछड़ा वर्ग का दर्जा देकर 10 फीसद आरक्षण देने का रास्ता साफ होता दिख रहा है। जाटों के अलावा जट सिख, त्यागी, बिश्नोई व रोड़ जाति के लोगों को भी विशेष पिछड़ा वर्ग में शामिल करने पर सहमति बनी है। इसके लिए विधानसभा के 11 मार्च से संभावित बजट सत्र में विधेयक लाया जा सकता है। जाट आंदोलन के कारण जबरदस्त दबाव में आई प्रदेश सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में यह फैसला लिया गया।

ट्रेनें हुई रद

शुक्रवार को रद की गईं ट्रेनें लुधियाना शताब्दी, कालका शताब्दी, अमृतसर शताब्दी, चंडीगढ़ शताब्दी, ऊना जनशताब्दी, श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा जाने वाली श्री शक्ति एक्सप्रेस, अजमेर-चंडीगढ़ गरीबरथ एक्सप्रेस, अमृतसर एक्सप्रेस, फाजिल्का एक्सप्रेस, जम्मू मेल, होशियारपुर एक्सप्रेस, उत्तर संपर्क क्रांति, रोहतक एक्सप्रेस सहित पांच दर्जन से ज्यादा ट्रेनें रद रहीं। शनिवार को रद रहने वाली ट्रेनें बठिंडा शताब्दी एक्सप्रेस (12047/12048), मोगा शताब्दी एक्सप्रेस (12043/12044), श्री गंगानगर-हावड़ा उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस (13008), पठानकोट-पुरानी दिल्ली एक्सप्रेस (14036), फिरोजपुर-मुंबई जनता एक्सप्रेस (19024), श्री गंगानगर नांदेड़ एक्सप्रेस (12486), भिवानी-कानपुर कालिंदी एक्सप्रेस (14724) रविवार को रद रहने वाली ट्रेन चंडीगढ़-अजमेर गरीबरथ एक्सप्रेस (12984)

अगले आदेश तक रद रहने वाली पैसेंजर ट्रेनें जाखल-पुरानी दिल्ली पैसेंजर (54036/54035), पुरानी दिल्ली- भिवानी पैसेंजर (54503), जिंद-रोहतक पैसेंजर (54050/54049), रोहतक-भिवानी पैसेंजर (54015/54014), पुरानी दिल्ली, नई दिल्ली-रोहतक एमईएमयू (64913/64912/64911/64932/64931/64916/64915/64914), पुरानी दिल्ली-जिंद पैसेंजर (54031), पुरानी दिल्ली-कुरुक्षेत्र डीईएमयू (74013), पुरानी दिल्ली-निरवाना पैसेंजर (54033), निरवाना-जिंद पैसेंजर (54010), तिलक ब्रिज-रोहतक पैसेंजर (54001), पुरानी दिल्ली-रोहतक पैसेंजर (74011), रोहतक-रेवाड़ी डीईएमयू (74016/74017), रोहतक-रेवाड़ी डीईएमयू (74018/74015/74016/74017), जिंत-पुरानी दिल्ली पैसेंजर (54034), रोहतक-जिंद पैसेंजर (54023), जिंद-पुरानी दिल्ली पैसेंजर (54024), रोहतक-पानीपत पैसेंजर (54025/54026), रोहतक-जिंद पैसेंजर (54008/54007), भिवानी-रोहतक पैसेंजर (54016), रोहतक-भिवानी पैसेंजर (54013/54018), रोहतक-रेवाड़ी पैसेंजर (54020/54019), रोहतक-जिंद पैसेंजर (54009/54006), जिंद-कुरुक्षेत्र पैसेंजर (54040/54039/54048/54047/54038/54037/54042/54041), भिवानी-पुरानी दिल्ली पैसेंजर (54502), कुरुक्षेत्र-पुरानी दिल्ली डीईएमयू (74014), जिंद-पुरानी दिल्ली पैसेंजर (54032), रोहतक-तिलक ब्रिज पैसेंजर (54002), रोहतक-पुरानी दिल्ली डीईएमयू (74012), पुरानी दिल्ली-भिवानी पैसेंजर (54005)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.