Move to Jagran APP

जापान के नोबल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक तकाकी कजीता ने इसलिए की थी एएमयू की तारीफ

एएमयू अपनी हरियाली के लिए भी जाना जाता है। 2016 में दीक्षांत समारोह में आए जापान के नोबल पुरस्कार विजेता भौतिक वैज्ञानिक तकाकी कजीता ने भी हरियाली की तारीफ की थी।

By Edited By: Published: Sun, 30 Sep 2018 02:00 PM (IST)Updated: Sun, 30 Sep 2018 02:45 PM (IST)
जापान के नोबल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक तकाकी कजीता ने इसलिए की थी एएमयू की तारीफ
जापान के नोबल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक तकाकी कजीता ने इसलिए की थी एएमयू की तारीफ

अलीगढ़ (जेएनएन)। एएमयू अपनी हरियाली के लिए भी जाना जाता है। 2016 में दीक्षांत समारोह में आए जापान के नोबल पुरस्कार विजेता भौतिक वैज्ञानिक तकाकी कजीता ने भी हरियाली की तारीफ की थी। पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पित एएमयू के संबंधित अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की।

loksabha election banner

स्वाद के साथ एएमयू का खजाना भरते हैं फलों के बाग
बहुत कम लोग जानते होंगे कि एएमयू में आम, बेलपत्र, अमरूद व आडू के बाग भी हैं। फलों का जायजा तो सभी को भाता ही है, यूनिवर्सिटी को इनसे आय भी अच्छी होती है। इस साल भी यूनिवर्सिटी को दो लाख रुपये से अधिक की आय हुई है। यह पर्दाफाश दैनिक जागरण के आरटीआइ डालने पर हुआ है।

बागों का दिया जाता है ठेका
एएमयू में विक्टोरिया गेट के सामने, फार्म हाउस व एग्रीकल्चर फैकल्टी में आम के तीन बागों में 299 पेड़ हैं। इंतजामिया हर साल इन बागों को ठेके पर देता है। यहां बेलपत्र के 24, अमरूद के 233 और आडू के 112 पेड़ हैं। आम के बाग के साथ इनका भी ठेका दिया जाता है। कैंपस में कई विभागों के परिसर में आम के पेड़ भी हैं, जो मौसम में फलों से लदे रहे रहते हैं। 2017-18 में यूनिवर्सिटी को इन बागों से दो लाख नौ हजार की आय हुई।

किस बाग से कितनी आय
वित्तीय वर्ष, फार्म, विक्टोरिया गेट, एग्रीकल्चर फैकल्टी
2013-14, 15000, 15000, 6000
2014-15, 54000, 65000, 55000
2015-16, 25000,16000, 11000
2016-17,125000, 70000, 95000
2017-18, 95000, 78000, 36000

हरियाली बनाए रखना खास मकसद
एएमयू लैंड एंड गार्डन के मेंबर इंचार्ज प्रो.इरशाद खान का कहना है कि आम, अमरूद व आडू के बाग एएमयू कैंपस की पहचान है। कैंपस में बाग होना बड़ी बात है। इसका मकसद ही कैंपस को हरा-भरा बनाना था। एएमयू किले में भी अमरूद व अन्य के बाग लगाए जा रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.