Move to Jagran APP

किश्तवाड़ सड़क दुर्घटना: गहरी खाई में गिरी मिनी बस, 35 लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक मदद

किश्तवाड़ के सिरगवारी केशवन इलाके में हुए इस भीषण हादसे में अबतक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख की मदद देने की घोषणा की है।

By Shashank PandeyEdited By: Published: Mon, 01 Jul 2019 09:43 AM (IST)Updated: Mon, 01 Jul 2019 03:03 PM (IST)
किश्तवाड़ सड़क दुर्घटना: गहरी खाई में गिरी मिनी बस, 35 लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक मदद
किश्तवाड़ सड़क दुर्घटना: गहरी खाई में गिरी मिनी बस, 35 लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक मदद

किश्तवाड़, जेएनएन । जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। यहां एक मिनी बस एक गहरी खाई में गिर गई और हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में अबतक 35 लोगों की मौत हो चुकी हैं। वहीं, घायलों की संख्या 16 बताई जा रही है। घायल लोगों में से तीन को जम्मू एयरलिफ्ट किया गया है। घायलों को एयरलिफ्ट करने के लिए एक और हेलिकॉप्टर किश्तवाड़ रवाना हो चुका है।

loksabha election banner

इस बीच जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने किश्तवाड़ सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की और किश्तवाड़ सड़क दुर्घटना में घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा प्रदान करने के लिए प्रशासन को निर्देश दिया।

इस बीच जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सड़क दुर्घटना पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में हुआ हादसा दिल दहला देने वाला है। हम उन सभी लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपना जीवन खो दिया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की।

गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस हादसे पर दुख जताया है। गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। अमित शाह ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।

शवों को निकाला जा रहा है। दस घायलों को जम्मू एयरलिफ्ट कर लाया गया है।' जानकारी के मुताबिक अभी शवों को मौके से निकाला नहीं जा सका है।

एयरलिफ्ट कर जीएमसी जम्मू लाए गए मरीजों की सूची

जिन घायलों को एयरलिफ्ट कर जम्मू राजकीय मेडिकल कालेज लाया गया है उनमें प्रवीण बानो पुत्री अब्दुल गफार, मोहम्मद अब्दुल्ल वानी पुत्र अब्दुल सुबान, दीपा पुत्री जोध राम, मोहम्मद इलियास पुत्र सुबान बट्ट, हमीद राथर पुत्र मोहम्मद वली, अजरा बानो पुत्री गुलाम मोहम्मद, कुलसुमा बानो पुत्री मोहम्मद अशरफ मीर, अब्दुल रहमान पुत्र अहमद बट्ट, हसीना बानो पुत्री गुलाम मोहम्मद, मुनीमा बेगम पत्नी याकीर हुसैन, प्रवीण बानो पुत्री मोहम्मद अशरफ, इरशाद पुत्र सरदारो सभी निवासी केशवान, लेख राज पुत्र बिदिया लाल सभी निवासी सरवान, अर्जुन पुत्र नेक राम निवासी अंजोल, रइस अहमद पुत्र गुलाम मोहिउदीन, अदिबा सहित तीन साल की बच्ची शामिल है, जिसकी पहचान नहीं हो पाई है।

सड़क दुर्घटना में मरने वालों के नाम

अमजद मीर पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी केशवन, गुलाम मोहम्मद बट्ट, बेगामा बेगम पत्नी उस्मान खांडे निवासी नगनी केशवान, दीपक कुमार पुत्र नायब चंद, ताहिरा बेगम पत्नी स्वर्गीय अरशद अहमद, नूरदीन चौहान, शाफिया बानो पत्नी अख्तर हुसैन, बाल कृष्ण पुत्र देव आनंद, बिनोता देवी पत्नी बाल कृष्ण, ताजा बेगम पत्नी गुलाम हुसैन मीर, साजा बेगम पत्नी अहमदू वानी, नाहिदा बानो पुत्री बशीर अहमद, अख्तर हुसैन पुत्र अब्दुल समद, रूखसाना बेगम पत्नी अख्तर हुसैन व उसका 45 दिन का बच्चा, वसीम राजा पुत्र अब्दुल समद, बीरी बेगम पुत्री जम्वाल अहमद, जयतूना बेगम पुत्री शफी अहमद, नूर दीन पुत्र जवान अहमद, हाजिरा बेगम पत्नी बशीर अहमद, परमीला देवी पत्नी नेक राम, बशीर अहमद पुत्र गुलाम हुसैन, अश्विनी पुत्र जिया लाल, बशीर पुत्र कासिम दीन, हकनवाज बट्ट पुत्र गुलाम मोहम्मद बट्ट, तारिक हुसैन राथर पुत्र गुलाम मोहम्मद राथर, अब्दुल हमीद पुत्र मोहम्मद वली, मसूम अली पुत्र मोहम्मद शफी, साजन शर्मा, पुत्र राकेश शर्मा, जुनेद शेख पुत्र जावेद शेख, अाकीब हुसैन पुत्र अख्तर बट्ट, आसिया तबस्सुम पुत्री मोहम्मद उस्मान, नवाजा बेगम पत्नी जावेद अहमद शेख, वाहन चालक राकेश कुमार पुत्र दीनानाथ, गुलाबा बेगम पत्नी खेर दीन गुज्जर शामिल हैं।

बता दें, यह हादसा किश्तवाड़ के सिरगवारी केशवन इलाके में हुआ, जहां एक मिनी बस के एक गहरी खाई में गिर गई। मिनीबस का नंबर जेके-17-6787 बताया जा रहा है। यह हादसा सुबह करीब पौने आठ बजे हुआ। मिनीबस में क्षमता से कहीं ज्यादा यात्री सवार थे। यह मिनीबस यात्रियों को लेकर केशवन से किश्तवाड़ की तरफ आ रही थी।पुलिस और सेना के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। राहत और बचाव अभियान चल रहा है और घायलों को अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। 

पहले भी हो चुके हैं भीषण सड़क हादसे
सूत्रों ने कहा कि ओवरलोडिंग, तेज रफ्तार और जर्जक सड़क की स्थिति के कारण पिछले दिनों डोडा, किश्तवाड़, राजौरी और पुंछ जिलों की पहाड़ियों में भीषण हादसे हुए हैं। 27 जून को एक निजी कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान के 11 छात्रों की मौत मुगल रोड के पीर की गली इलाके में एक दुखद दुर्घटना में हुई थी, जो जम्मू डिवीजन में राजौरी-पुंछ जिलों को जोड़ता है।इस दुर्घटना के बाद, पुंछ जिले के अधिकारियों ने सभी शिक्षण संस्थानों द्वारा भ्रमण पर प्रतिबंध लगा दिया था जब तक विशेष रूप से जिला प्रशासन द्वारा अनुमति न दी जाए।

यह भी पढ़ेंः 

जम्मू-कश्मीर में दस सालों में 9050 लोगों की सड़क हादसों में हुई है मौत, ये हैं कारण


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.