Move to Jagran APP

मुबारक हो आप करोड़पति बन गए, फोन आया और सब कुछ लुट गया

करोड़पति बनने के सपनों को पंख लगाने वाले शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के नाम पर कुछ लोग अपनी जिंदगीभर की कमाई भी गंवा चुके हैं। यहां जानें कैसे...?

By Digpal SinghEdited By: Published: Wed, 17 Jan 2018 03:00 PM (IST)Updated: Thu, 18 Jan 2018 09:27 AM (IST)
मुबारक हो आप करोड़पति बन गए, फोन आया और सब कुछ लुट गया
मुबारक हो आप करोड़पति बन गए, फोन आया और सब कुछ लुट गया

रायपुर, [सतीश पांडेय]। 'कौन बनेगा करोड़पति में आपका स्वागत है...' महानायक अमिताभ बच्चन की इस पंक्ति ने न जाने कितने ही सपनों को पंख लगा दिए होंगे। सैकड़ों लोग टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के मंच तक भी पहुंचे और उनमें से कई लोग हजारों, लाखों और करोड़ों भी कमाकर अपने घर ले गए। सपनों को पंख लगाने वाले इस शो से जब कभी भी अमिताभ बच्चन ने किसी को फोन किया उसे पहली बार में तो भरोसा ही नहीं हुआ। अमिताभ बच्चन ने जब भरोसा दिलाया तो हर कोई यही कहता सुनाई दिया कि उनका दिन बन गया। लेकिन करोड़पति बनने के सपनों को पंख लगाने वाले इसी शो के नाम पर कुछ लोग अपनी जिंदगीभर की कमाई भी गंवा चुके हैं। यहां जानें कैसे...?

prime article banner

यहां हुई केबीसी के नाम पर ठगी

छत्तीसगढ़ की राजधानी के दीनदयाल उपाध्याय नगर थाना क्षेत्र के चंगोराभाठा की एक घरेलू महिला को कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के नाम पर फोन आया। फोन करने वाले ने महिला को खुशखबरी सुनाई- बताया कि आपका मोबाइल नंबर लकी है, आप एक करोड़ रुपये जीत चुकी हैं। महिला को पहले विश्वास नहीं हुआ और उसने पूछताछ की। कॉलकर्ता ने फिर यही बात दोहराई और बताया कि आपको बिग बी (अमिताभ बच्चन) बधाई देंगे। अमिताभ का नाम सुनकर महिला को भरोसा हो गया।

10 किस्त में जमा कराए साढ़े तीन लाख

अब फोन करने वाले ने जीती हुई रकम पाने की पूरी प्रक्रिया समझायी। महिला को बताया कि इनाम की रकम पाने के लिए 3.48 लाख रुपये टैक्स जमा करना होगा। भरोसा तो हो चला था, इसलिए उसके द्वारा बताए गए बैंक खाते में महिला ने 10 किस्तों में पूरे पैसे जमा कर दिए। इसके बाद भी एक करोड़ रुपये नहीं मिले और न ही अमिताभ बच्चन का फोन आया। तब अहसास हुआ कि वह ठगों के जाल में फंस चुकी है।

शीतला मंदिर के पास चंगोराभाठा निवासी उमा बाई चंद्राकर पति गोपाल चंद्राकर (30 वर्ष) ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 18 दिसम्बर की सुबह 11 बजे उसके मोबाइल पर 923057755077 से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) से होना बताकर कहा कि आपका मोबाइल नंबर लकी होने से लाटरी में 1 करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा। यह रकम पाने के लिए टैक्स के रूप में डेढ़ लाख रुपये देने होंगे। महिला को पहले कॉलकर्ता पर विश्वास नहीं हुआ, लेकिन बार-बार इनाम की रकम और बिग बी द्वारा बधाई देने की बात कहकर ठग ने झांसे में ले लिया।

इन नंबरों से आया महिला को फोन

बस फिर क्या था, महिला ने 19 दिसम्बर से 5 जनवरी के बीच आरोपी द्वारा बताए गए अलग-अलग अकाउंट नंबर में 10 किस्तों में 3 लाख 48 लाख रुपये जमा कर दिए। महिला ने बताया कि 7 जनवरी को आकाश वर्मा ने 923068835315, राणा सिंह ने 923036295832 एवं विजय कुमार नामक व्यक्ति ने मोबाइल नंबर 923057755077 और 00923057755077 से फोन कर जब 50 हजार रुपये और जमा करने को कहा तब महिला को ठगी की आशंका हुई।

जेवर बेचे और उधार में लिए पैसे

उमाबाई ने बताया कि उसके पति गोपाल चंद्राकर आलमीरा बनाने का काम करते हैं। किराए के मकान में रहकर वह परिवार का गुजर-बसर कर रही है। 1 करोड़ की बड़ी रकम इनाम में पाने के लालच में आकर उसने अपने सारे जेवर बेचकर डेढ़ लाख रुपये तथा दो लाख रुपये 3 फीसद ब्याज पर उधार में लेकर जुटाए और आरोपी द्वारा बताए गए आकाउंट में जमा करा दिए।

बिग-बी का पीए और मैनेजर बताया

उमाबाई ने बताया कि आरोपियों ने अपने आप को अमिताभ बच्चन का पीए और मैनेजर बताकर पैसे खाते में जमा करने को कहा था। उन लोगों ने पूरा पैसा जमा होने पर अमिताभ बच्चन से फोन पर बधाई दिलाने और मुंबई आने पर मिलाने की भी बात कही थी।

मकान खरीदने का सपना टूटा 

उमाबाई ने बताया कि रायपुर में किराए के मकान में रहकर परिवार का पेट पालना मुश्किल होता है। 1 करोड़ का लाटरी निकलने की बात सुनकर वह काफी खुश हो गई थी। कई सपने पूरा होते सामने दिख रहे थे। 25-30 लाख रुपये में खुद का मकान खरीदने की उसकी इच्छा पूरी होते दिख रही थी। लेकिन अब सारे सपने टूट गए। आरोपियों ने उससे कहा था कि लॉटरी लगने की जानकारी घर में किसी को न दें, लिहाजा उसने अपने पति, भाइयों तक को कुछ नहीं बताया।

इन खातों में जमा कराए पैसे  

आरोपियों ने 923057755077, 923068835315, 92306295832, 00923137723480, 0923057755077 समेत कुल 9 नंबरों से लगातार 18 दिसम्बर से 5 जनवरी तक फोन करके टैक्स की रकम जमा करने दबाव बनाया। महिला ने बताया कि कॉल करने वाले मिस्टर बिजू के कहने पर 19 दिसम्बर को खाता नंबर 20406014209 में 15 हजार रुपये, सुनील राई के नाम खाता नंबर 20390329507 में 50 हजार रुपये, 20 दिसम्बर को पंकज के खाता नंबर 1498000101073198 में 25 हजार रुपये, 21 दिसम्बर को संजय साहनी के खाता नंबर 7164000100006368 में 30 हजार रुपये, 22 दिसम्बर को निरंजन कुमार के खाता नंबर 15009000109211124 में 75 हजार रुपये, 26 दिसम्बर को संजय सिंह के खाता नंबर 0350000102262571 में 1 लाख 30 हजार रुपये, 5 जनवरी को राहुल दास के खाता नंबर 010000012847797 में 23 हजार रुपये पीएनबी के तात्यापारा शाखा में जमा कराया। पीड़िता ने जमा राशि की पर्ची की फोटोकॉपी पुलिस को सौंपी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK