Move to Jagran APP

चूने की परत खुरची तो निकल के आ गया मुगल इतिहास, सफेदी ने लगाया खूबसूरती पर बट्टा

दिल्ली के इस बाजार में कभी मुगलिया खूबसूरती देखने को मिलती थी लेकिन अब चूने की सफेदी ने इसकी खूबसूरती पर बट्टा लगा दिया है। जानिए इस बाजार के बारे में।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Published: Sat, 13 Jan 2018 04:52 PM (IST)Updated: Sat, 13 Jan 2018 04:56 PM (IST)
चूने की परत खुरची तो निकल के आ गया मुगल इतिहास, सफेदी ने लगाया खूबसूरती पर बट्टा
चूने की परत खुरची तो निकल के आ गया मुगल इतिहास, सफेदी ने लगाया खूबसूरती पर बट्टा

नई दिल्ली, [संजीव कुमार मिश्र]। दिल्ली का छत्ता बाजार। आज भले ही आधी आबादी इस बाजार में बेफिक्र अंदाज में शाही आइने में साज-श्रृंगार के सामानों को अपने माथे-गले में सजा ले रही है, लेकिन मुगल शासन का दौर था जब यहां बेगमों की शॉपिंग के लिए सिर्फ एक दिन तय होता था उस रोज इसके आसपास पुरुष नहीं फटक सकते थे। शाहजहां ने इस बाजार को विशेष तौर पर पारसी बाजार से प्रभावित होकर बेगमों के लिए बनवाया था। आज इसकी खूबसूरती पर चूने की परत चढ़ गई है। उन्हीं परतों को खुरचकर इतिहास को नया किया जा रहा है। रूबरू होते हैं छत्ता बाजार से:

loksabha election banner

इस शहर में वैसे पग-पग पर ऐतिहासिक इमारतें किस्से कहानी से स्वागत करते हैं लेकिन इस शहर का नाम जुबां पर आते ही सबसे पहले आंखों के सामने यदि कोई तस्वीर उभरती है वह लालकिला। शाहजहांनाबाद की सरजमीं पर शान से खड़ी यह इमारत भारत की आन और बान का प्रतीक है। मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी राजधानी आगरा से शिफ्ट कर दिल्ली बनाने की योजना के फलस्वरूप लाल किले का निर्माण करवाया। इसी किले के भीतर है छत्ता बाजार। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण मुगल काल में शानो शौकत का प्रतीक रहे इस छत्ता बाजार चौक के संरक्षण में जुटा है। इस दौरान मुगल काल की पेंटिंग मिल रही हैं।

शाहजहां को सूझा छत्ता बाजार

मुगल बादशाह शाहजहां ने 1638 में दिल्ली के सातवें शहर शाहजहांनाबाद को राजधानी बनाया। इसी साल बादशाह ने यहां लाल किला बनाने का आदेश दिया। मुहर्रम के पवित्र महीने में 13 मई 1638 को इस किले का निर्माण कार्य शुरू हुआ। लाल बलुआ पत्थर से 10 वर्षों में इस किले का निर्माण कार्य पूरा हुआ। बादशाह 1648 में इस किले में रहने आए। बादशाह चाहते थे किले के अंदर सभी सुविधाएं मिलें। खासकर 100 मुगल हरम को किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो। बादशाह की 3 बेगम भी थीं। मुगल शासनकाल में बेगम बाहर जाकर शॉपिंग भी नहीं करती थीं। लिहाजा शाहजहां को एक ऐसा बाजार बनाने की सूझी जो न केवल महल के अंदर हो बल्कि उसकी वास्तुकला भी अनूठी हो।

...शाहजहां को पसंद आ गया

शाहजहां को पारसी किले में इस्फहान के लिए बना बाजार पसंद आया। इन बाजारों में बेगम, महल के पदाधिकारियों की बेगम के लिए शॉपिंग की विशेष व्यवस्था थी। ये बाजार पूरी तरह ढके हुए थे और इसमें हफ्ते में एक दिन सिर्फ महिलाओं के ही प्रवेश की आज्ञा होती थी। उस दिन पुरुषों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध था। यहां तक की दुकानदार भी प्रवेश नहीं कर पाते थे। सिर्फ महिला दुकानदारों के ही प्रवेश की इजाजत थी। ताकि बेगम
स्वतंत्रतापूर्वक खरीदारी कर सकें। बादशाह ने जब इस तरह के बाजार के बारे में सुना तो काफी खुश हुए। उन्होंने पेशावर स्थित मुगल किले का खुद भ्रमण किया और बाजार की हर गतिविधि से वाकिफ हुए।

पहला अनूठा बाजार

17वीं शताब्दी में बाजार आमतौर पर खुले ही बनाए जाते थे। जबकि कवर्ड बाजार का चलन सिर्फ पश्चिम एशिया में था। चूंकि वहां की भौतिकी, मौसमी विशेषता कवर्ड बाजार के अनुकूल थी। शाहजहां ने लाल किले का निर्माण कार्य देख रहे मुकमत खान को निर्देश दिया कि पारसी तर्ज पर दिल्ली में भी कवर्ड बाजार बनाएं। बाजार बनने के बाद बादशाह का दिल बाग बाग हो गया। उन्होंने मुकमत खान की जमकर तारीफ की, क्योंकि यह बाजार दिल्ली के गर्म मौसम के हिसाब से भी अनुकूल था।

बदलता रहा नाम

लाल किले के लाहौरी गेट से प्रवेश करते ही सबसे पहले छत्ता बाजार चौक आता है। वर्तमान में यह छत्ता बाजार के रूप में प्रसिद्ध है लेकिन पहले इसे बाजार-ए-मिशकाफ (शकाफ का मतलब छत होता है) कहकर पुकारा जाता था। बाजार गुंबद आकार में बना हुआ है।

बृहस्पतिवार को मुख्य गेट बंद

इतिहासकार आरवी स्मिथ कहते हैं कि बृहस्पतिवार को बेगम आकर खरीदारी करती थीं। इस दिन लाल किले का गेट बंद हो जाता था। किसी को अंदर प्रवेश की इजाजत नहीं मिलती थी। गेट पर सख्त पहरेदारी होती थी।

वास्तुकला का नायाब नमूना 

अधिकारियों की मानें तो 230 फीट लंबा और 13 फीट चौड़ा यह बाजार एक मंजिला है। सूर्यास्त का अद्भूत नजारा देखने एवं प्राकृतिक रूप से हवा की निकासी के लिए अष्ठकोणिय आकार दिया गया है। यह अष्ठकोणीय कोर्ट बाजार को पूर्वी और पश्चिमी दो भागों में बांटता है। बाजार की छत लडौ जड़ना कार्य शैली का अद्भुत उदाहरण है। जिसमें लहरों का घटताबढ़ता क्रम होता है और खूबसूरत प्राकृतिक पेंटिंग की जाती है। बाजार के दोनों तरफ दो  छोटे-छोटे दरवाजे हैं जो चंद कदम का सफर तय करने के बाद एक चौड़े बरामदे में तब्दील हो जाते हैं। बाजार की पहली मंजिल पर 32 धनुषाकार खंड हैं जो बाजार को मजबूती प्रदान करते हैं। मुगल काल में ऊपर की दुकानें सिर्फ अधिकारियों के प्रयोग के लिए होती थीं जबकि नीचे की दुकानों में सामान के अलावा पीछे गोदाम के लिए भी जगह थी।

शानो शौकत का प्रतीक

300 साल पहले मुगल काल में बाजार शानो शौकत के लिए प्रसिद्ध था। यहां कालीन, गलीचा, जमाम और शतरंजी, रजाई, तकिया, शहतूत, पशमीना शॉल, परदा और चिक्स(जरी और ब्रोकेड की कढ़ाई) सिल्क, वुलेन, मखमल, तफता (सिल्क का ही बना) बिकता था। यहां ऐसे सामान बिकते थे जिसका प्रयोग मुगल काल में दिन प्रति दिन में शासक करते थे। इसके अलावा बाहरी देशों के आभूषण, स्वदेशी आभूषण, सोने चांदी के बर्तन, लकड़ी और हाथी दांत के काम पर उत्पाद भी बिकते थे। इतिहासकार कहते हैं कि पीतल और तांबा, युद्ध सामग्री भी बिकती थी। अरब के मसाले भी यहां बिकते थे जिसे खूब पसंद किया जाता था। उन दिनों ऐसा कहा जाता था कि जो सामान कहीं नहीं मिलता वो छत्ता बाजार में मिलता था। ऐसा भी मानना है कि यहां एक चाय की भी दुकान थी। जहां अदालत के फैसलों समेत राजमहल की अन्य गतिविधियों पर चाय पीते हुए लोग चर्चा भी करते थे। वर्तमान में छत्ता बाजार में सिर्फ ग्राउंड फ्लोर पर ही दुकानें आवंटित हैं।

सफेदी ने छीनी खूबसूरती

अधिकारियों की मानें तो विगत कई वर्षों से 15 अगस्त के पहले छत्ता बाजार में सफेदी होती है। जिस कारण मुगलिया वास्तुकला की नजीर पेश करती पेंटिंग छिप गईं। इन पेंटिंग पर सात से भी ज्यादा परत चूने की चढ़ चुकी हैं। बकौल अधिकारी इस बाजार के संरक्षण का काम चल रहा है। मकसद, बाजार को पुराने दिनों की तरह ही खूबसूरत बनाना है। इसी कड़ी में सफेदी की लेयर को हटाया जा रहा है तो मुगल पेंटिंग मिल रही हैं। अब तक पांच पेंटिंग मिल चुकी हैं। इन पेंटिंग को विशेषज्ञों की मदद से प्राकृतिक रंगों का प्रयोग कर दोबारा मूल रूप में लाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय पतंग उत्सव 2018: हम पतंग ही नहीं उड़ाते, पेंच लड़ाने का भी लुत्फ लेते हैं


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.