Move to Jagran APP

Irrfan Khan Funeral: इरफान खान की अंतिम यात्रा की पहली तस्‍वीरें आईं सामने, twitter पर आंसुओं का सैलाब

Irrfan Khan Funeral फिल्म अभिनेता इरफान खान के पार्थिव शरीर को वर्सोवा के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया है। उनकी अंतिम यात्रा की पहली तस्‍वीरें देखिए

By Vijay KumarEdited By: Published: Wed, 29 Apr 2020 04:36 PM (IST)Updated: Wed, 29 Apr 2020 06:32 PM (IST)
Irrfan Khan Funeral: इरफान खान की अंतिम यात्रा की पहली तस्‍वीरें आईं सामने, twitter पर आंसुओं का सैलाब
Irrfan Khan Funeral: इरफान खान की अंतिम यात्रा की पहली तस्‍वीरें आईं सामने, twitter पर आंसुओं का सैलाब

नई दिल्‍ली, जेएनएन। Irrfan Khan Funeral फिल्म अभिनेता इरफान खान के पार्थिव शरीर को वर्सोवा के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया। उनकी अंतिम यात्रा की पहली तस्‍वीरें सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म पर सामने आई है। इस दौरान उनकी पत्नी और बेटे वहां मौजूद थे। इरफान के निधन से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर फैन्स तक सभी सदमे में हैं। सभी फैन्स इरफान को आखिरी बार देखना चाहते होंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाएगा।कोरोना लॉकडाउन की वजह से उनके परिवार के 20 लोग ही उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हो सके। 

loksabha election banner

 

View this post on Instagram

🙏💔 Last Rites of #irrfankhan performed by family members and few close friends at a cemetery in Versova Mumbai today #ripirrfankhan #rip #wednesday #manavmanglani @manav.manglani

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on

इरफान को अंतिम विदाई देने के लिए कई सेलेब्स आना चाहते थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से ज्यादा लोग नहीं जा पाए। बता दें कि इरफान के निधन की खबर सुनने के बाद इरफान के करीबी दोस्त और डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया हॉस्पिटल पहुंचे थे। तिग्मांशु और इरफान ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। तिग्मांशु ने इरफान की फिल्म पान सिंह तोमर का निर्देशन किया था, जिसके लिए इरफान को बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था।

गौरतलब है कि इरफ़ान ने आज 53 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने तीन साल बीमारी से जंग लड़ी। बीते दिनों अचानक तबियत खराब होने की वजह से उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहीं, उन्होंने आखिरी सांस लीं। इरफ़ान ज़िंदगी के आखिरी लम्हे तक लड़ते रहे। जाते-जाते उन्होंने कहा कि से ज़िंदगी को पहली बार चख रहा हूं।

twitter पर ऐसे दी जा रही श्रद्धाजंलि


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.