Move to Jagran APP

देशभर में कोरोना से 7,529 संक्रमित, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1,666 केस, जानें राज्‍यों का हाल

देश में कोरोना वायरस से बीते 24 घंटे में 40 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ मरने वालों का आंकड़ा 242 पर पहुंच गया है। इसी दौरान 1035 नए मामले सामने भी आए हैं।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Sat, 11 Apr 2020 09:27 PM (IST)Updated: Sun, 12 Apr 2020 01:34 AM (IST)
देशभर में कोरोना से 7,529 संक्रमित, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1,666 केस, जानें राज्‍यों का हाल
देशभर में कोरोना से 7,529 संक्रमित, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1,666 केस, जानें राज्‍यों का हाल

नई दिल्ली, एजेंसियां। देश में कोरोना वायरस से बीते 24 घंटे में 40 लोगों की मौत हुई है जिसके साथ मरने वालों का आंकड़ा 242 पर पहुंच गया है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 1,035 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों की संख्या 7,529 हो गई है। हालांकि, 643 लोग पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं। राज्यों से मिली सूचनाओं के मुताबिक, शनिवार को 33 लोगों की मौत हुई है, जिसमें अकेले महाराष्ट्र में ही 17 मौतें हुई हैं, उसमें भी मुंबई में 12 और पुणे में तीन लोगों की मौत शामिल है। इसके साथ ही धारावी में मरने वालों की संख्या चार हो गई है। केरल और तमिलनाडु में एक-एक व्यक्ति की जान गई है।

loksabha election banner

दिल्ली में 166 नए केस

राजधानी दिल्ली में शनिवार को भी 166 नए केस सामने आए। इनमें भी ज्यादातर जमाती ही हैं। कुल संक्रमितों की संख्या एक हजार को पार कर 1069 हो गई है। मध्य प्रदेश में 64 नए केस मिले हैं और संक्रमित 547 हो गए हैं। छत्तीसगढ़ में सात नए मामले आए हैं और ये सभी तब्लीगी जमात से जुड़े हैं। राज्य में 25 संक्रमित हो गए हैं। 

महाराष्‍ट्र में हालात खराब

अगर हम राज्य के हिसाब से कोरोना के प्रभाव की बात करें तो महाराष्ट्र की हालत सबसे ज्यादा खराब है। राज्यों से मिली सूचनाओं के मुताबिक, शनिवार को यहां 92 नए मामले सामने आए हैं और कुल संक्रमितों की संख्या 1,666 हो गई है। अकेले मुंबई में संक्रमितों का आंकड़ा 12 सौ से करीब पहुंच गया है। महानगर में अब तक 75 मौतें भी हुई हैं। वैसे राज्य में 122 लोगों की अब तक जान गई है।

राजस्थान में 139 नए केस मिले

राजस्थान की बात करें तो भीलवाड़ा ने भले ही सख्त पाबंदियों के चलते कोरोना पर काबू पा लिया है, लेकिन अगर हम पूरे राज्य की बात करें तो इस महामारी पर नियंत्रण नहीं दिख रहा है। राज्य में शनिवार को 139 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा 700 पर पहुंच गया। 

दक्षिण भारत को राहत नहीं

अगर हम दक्षिण भारत के राज्यों की बात करें तो किसी भी प्रदेश से इस महामारी से राहत की खबर नहीं मिल रही है। तब्लीगी जमातियों के कारण इन राज्यों में हालात अभी खराब ही होती जा रहे हैं। आंध्र प्रदेश में शनिवार को 24 नए मामले सामने आए, जिनमें से 17 तब्लीगी जमात से जुड़े हैं। राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा चार को पार करते हुए 405 पर पहुंच गया है। केरल में पिछले कुछ समय से कम मामले मिल रहे हैं। 10 नए केस के साथ वहां अभी तक 373 केस सामने आए हैं। हालांकि, सक्रिय केस 228 ही हैं।

कर्नाटक में आठ नए केस

तमिलनाडु में नए मामलों में कुछ कमी तो आई है, लेकिन दूसरे राज्यों की तुलना में अभी भी यहां रोजना ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को 58 नए केस मिले और संक्रमितों का आंकड़ा 969 पर पहुंच गया। कर्नाटक में आठ नए मामले मिले हैं और इनकी संख्या 215 हो गई है।

तेलंगाना में 85 फीसद संक्रमित जमाती

तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री इटाला राजेंद्र ने कहा है कि उनके राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों में 85 फीसद तब्लीगी जमात से जुड़े लोग हैं। इनका इलाज हो जाता है तो राज्य में पॉजिटिव केस में भारी कमी आएगी और उसके बाद वायरस के प्रसार को रोकना भी आसान होगा। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक साढ़ आठ हजार लोगों की कोरोना जांच की गई है।

गुजरात-कश्मीर में भी हाल बेहाल

गुजरात में भी हालात बेहतर नजर नहीं आ रहे। रोजाना नए मामलों में कमी नहीं आ रही है। 54 नए केस के साथ अभी तक राज्य में कुल सामने आए संक्रमितों की संख्या 432 हो गई है। जम्मू-कश्मीर में 17 नए केस मिले हैं और कुल संक्रमित 224 हो गए हैं। जबकि, 15 नए मामलों के साथ उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 448 पर पहुंच गई है। हिमाचल में दो नए मामले सामने आए हैं। यहां कुल 32 संक्रमित हो गए हैं। पंजाब में सात नए मामले सामने आए हैं और संक्रमित 158 हो गए हैं।

राज्य-संक्रमित

महाराष्ट्र -1,761

दिल्ली - 1,069

तमिलनाडु - 969

राजस्थान - 700

मध्य प्रदेश - 547 

तेलंगाना - 487

उत्तर प्रदेश - 456

आंध्र प्रदेश - 405

गुजरात - 468

केरल - 373

जम्मू-कश्मीर - 224

कर्नाटक - 215

हरियाणा - 166

पंजाब - 160

बंगाल - 122

बिहार - 61

ओडिशा - 44

उत्तराखंड - 35

हिमाचल प्रदेश - 32

असम - 28

छत्तीसगढ़ - 25

चंडीगढ़ - 18

झारखंड - 17

लद्दाख - 15

अंडमान-निकोबार - 11

गोवा - 7

पुडुचेरी - 7

मणिपुर - 2

त्रिपुरा - 2

मिजोरम - 1


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.