Move to Jagran APP

तटीय सुरक्षा होगी मजबूत, भारतीय नौसेना को मिले HAL के तीन Mk III एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर

26/11आतंकी हमले के बाद देश की तटीय सुरक्षा की जिम्मेवारी भारतीय नौसेना को दे दी गई। अब बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो के दौरान हिंदुस्तान ऐयरोनॉटिक्स लिमिटेड की ओर से नौसेना को दिए गए मल्टी मिशन हेलीकॉप्टरों इनकी जिम्मेदारी में अहम भूमिका निभाएंगे।

By Monika MinalEdited By: Published: Fri, 05 Feb 2021 12:23 PM (IST)Updated: Fri, 05 Feb 2021 02:12 PM (IST)
तटीय सुरक्षा होगी मजबूत, भारतीय नौसेना को मिले HAL के तीन Mk III एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर
नौसेना को तटीय सुरक्षा में मिलेगी इन हेलीकॉप्टरों से मदद

बेंगलुरु, आइएएनस। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की ओर से शुक्रवार को तीन एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) भारतीय नौसेना (Indian Navy) को सौंप दिया गया। ये तीनों स्वदेशी हैं। देश में बनाए गए (made in India) इन हेलीकॉप्टरों में तटीय सुरक्षा (coastal security) की क्षमता है।  मार्क -III ALH का निर्माण तटीय सुरक्षा के लिए किया गया।  HAL ने एयरो इंडिया के दौरान 16 Mk-III हेलीकॉप्टरों में से तीन को भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह (Indian Navy Chief Admiral Karambir Singh) को सौंप दिया। 

loksabha election banner

 बता दें कि ये मल्टी मिशन हेलीकॉप्टर हैं। इनमें एडवांस सेंसर लगे हैं। इसमें फुल ग्लास कॉकपिट के साथ HAL के इंटीग्रेटेड आर्किटेक्चर डिस्प्ले सिस्टम (IADS) लगे हैं। इसके अलावा इसमें नए सिस्टम व  अधिक ताकतवर शक्ति (Safran Ardiden 1H1) इंजन भी है।  भारतीय नौसेना ने 16 Mk-III का ऑर्डर दिया था ताकि इसके पुराने फ्लीट की घटती कार्यक्षमता की भरपाई हो सके। यह 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के बाद सरकार द्वारा नौसेना को दी गई तटीय सुरक्षा की जिम्मेदारी में मदद करेगा। इस आतंकी हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी। ये हेलीकॉप्टर एवायोनिक्स (avionics) व अन्य महत्वपूर्ण उपकरणों से लैस हैं। ALH में ऐसे एडवांस सेंसर लगे हैं जिससे मुंबई आतंकी हमलों जैसे भारतीय जलक्षेत्र में घुसपैठ की भनक पहचान इसका सामना कर सकती है। इसमें ऐसे निगरानी रडार लगे हैं अनेकों टारगेट से निपट सकता है।

3 फरवरी को तीन दिवसीय एयरो इंडिया की शुरुआत हुई जिसका रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उद्घाटन किया था। शो का 13वां संस्करण इस बार पूरी तरह 'आत्मनिर्भर भारत' की झलक दिखा रहा था। मेक इन इंडिया पर जोर देने वाले इस शो में HAL ने बड़े पैमाने पर अपने विमानों और हेलीकॉप्टरों का प्रदर्शन किया। शो के आखिरी दिन आज अमेरिकी वायु सेना B-1B Lancer bomber ने दो लड़ाकू विमान तेजस के साथ उड़ान भरी। साथ ही भारत वायु सेना के हेलीकॉप्टर एयरोबैटिक टीम 'सारंग' ने भी आसमान में अपना दम दिखाया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.