Move to Jagran APP

VIDEO: भारतीय तटरक्षक प्रमुख वीएस पठानिया ने उड़ाया स्वदेशी एएलएच मार्क 3 हेलीकाप्टर, अरब सागर में युद्धपोत पर कराया लैंड

भारतीय तटरक्षक प्रमुख वीएस पठानिया का नया अंदाज बुधवार को देखने को मिला। दरअसल उन्होंने एएलएच मार्क 3 हेलीकाप्टर को उड़ाते हुए इसे पोरबंदर में गुजरात तट पर अरब सागर में चल रहे युद्धपोत पर उतारा। यह हेलीकाप्टर पूरी तरह से स्वदेशी है।

By Achyut KumarEdited By: Published: Wed, 29 Jun 2022 11:38 AM (IST)Updated: Wed, 29 Jun 2022 01:29 PM (IST)
VIDEO: भारतीय तटरक्षक प्रमुख वीएस पठानिया ने उड़ाया स्वदेशी एएलएच मार्क 3 हेलीकाप्टर, अरब सागर में युद्धपोत पर कराया लैंड
भारतीय तटरक्षक प्रमुख वीएस पठानिया ने उड़ाया स्वदेशी एएलच मार्क 3 हेलीकाप्टर (फोटो -एएनआइ)

गांधीनगर, एएनआइ। भारतीय तटरक्षक प्रमुख वीएस पठानिया (Indian Coast Guard Chief VS Pathania) ने बुधवार को नवीनतम एएलएच मार्क 3 हेलीकाप्टर उड़ाया और इसे पोरबंदर में गुजरात तट पर अरब सागर में एक युद्धपोत पर उतारा। न्यूज एजेंसी एएनआइ ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है, जो 38 सेकंड का है। भारतीय तटरक्षक प्रमुख ने बताया कि यह भारत में बना हेलीकाप्टर है, जिसने हमारी पहुंच और क्षमता को मजबूत किया है। ये हेलीकाप्टर जहाजों पर निशान लगाते समय फोर्स मल्टीप्लायर होते हैं।

loksabha election banner

वीएस पठानिया ने बताया कि ये हेलीकाप्टर अपनी गति और सहनशक्ति के कारण जहाज की सीमा और क्षमता को कई गुना बढ़ाते हैं।

अरब सागर में हेलीकाप्टर दुर्घटना में चार लोगों की मौत

  • गौरतलब है कि मंगलवार को मुंबई तट से लगभग 50 समुद्री मील यानि लगभग 92 किलोमीटर दूर अरब सागर में ओएनजीसी को सेवा दे रहा पवन हंस का हेलीकाप्टर गिर पड़ा।
  • इससे ओएनजीसी के तीन कर्मचारियों समेत चार लोगों की मौत हो गई।
  • हेलीकाप्टर में दो पायलट और ओएनजीसी के छह कर्मचारी समेत 9 लोग सवार थे।
  • हादसे का शिकार हुआ पवन हंस का हेलीकाप्टर बिल्कुल नया था।
  • इसे कुछ ही समय पहले माइलस्टोन एविएशन ग्रुप से पट्टे पर लिया गया था।

रिग से डेढ़ किलोमीटर पहले समुद्र में गिरा हेलीकाप्टर

मिली जानकारी के मुताबिक, हेलीकाप्टर ओएनजीसी के रिग सागर किरण में उतरने का प्रयास कर रहा था, लेकिन इसी दौरान हादसा हो गया। अधिकारियों के मुताबिक, हेलीकाप्टर रिग से करीब डेढ़ किलोमीटर पहले ही समुद्र में गिर गया। हालांकि चालकों ने तत्परता दिखाते हुए फ्लोटर खोल लिया, जिसके चलते यह डूबने से बच गया। यह हादसा किन वजहों से हुआ, अभी इसका पता नहीं चल सका है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.