Move to Jagran APP

वायु रक्षा क्षमता बढ़ाने के लिए भारत खरीदेगा दो सौ नए लड़ाकू विमान

वायु रक्षा क्षमता को बढ़ाने के लिए जल्द ही 200 नए लड़ाकू विमान खरीदे जाएंगे। केंद्र सरकार की ओर से विमान खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Published: Sun, 12 Jan 2020 09:56 PM (IST)Updated: Sun, 12 Jan 2020 09:56 PM (IST)
वायु रक्षा क्षमता बढ़ाने के लिए भारत खरीदेगा दो सौ नए लड़ाकू विमान
वायु रक्षा क्षमता बढ़ाने के लिए भारत खरीदेगा दो सौ नए लड़ाकू विमान

कोलकाता, जागरण संवाददाता। वायु रक्षा क्षमता को बढ़ाने के लिए जल्द ही 200 नए लड़ाकू विमान खरीदे जाएंगे। केंद्र सरकार की ओर से विमान खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने भारतीय तटरक्षकों (कोस्ट गा‌र्ड्स) के तटीय इलाकों में सामाजिक कार्यो की भी सराहना की।

loksabha election banner

83 हल्के लड़ाकू विमान तेजस मार्क-1 के लिए अनुबंध अंतिम दौर में

कोलकाता में कोस्ट गार्ड के निगरानी बोट आइसीजीए अमृत कौर और आसीजीएस एनी बेसेंट के जलावतरण कार्यक्रम में पहुंचे रक्षा सचिव अजय कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हिंदुस्तान एरोनॉटिकल्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा निर्मित 83 हल्के लड़ाकू विमान तेजस मार्क-1 के लिए अनुबंध अंतिम दौर में है। 110 अन्य विमानों के लिए एक्सप्रेसन ऑफ इनट्रेस्ट (ईओआइ) जारी की गई है, जिसके आधार पर जल्द प्रस्ताव के लिए अनुरोध स्वीकार किया जाएगा।

तेजस मार्क 1 विमान के डिजाइन तय 

उन्होंने बताया कि हल्के लड़ाकू विमान के लिए इस साल अनुबंध पर हस्ताक्षर होना है। हम जितनी जल्दी हो सके, इसे पूरा करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि तेजस मार्क 1 विमान के डिजाइन तय हो चुके हैं। अब सरकारी विमान निर्माता कंपनी हिंदुस्तान एरोनॉटिकल्स लिमिटेड (एचएएल) की उत्पादन क्षमता आठ विमान प्रति वर्ष से बढ़ा कर 16 विमान प्रति वर्ष किया जाएगा। जरूरी हुआ तो इसे और बढ़ा जा सकता है।

समुद्री अर्थव्यवस्था को बढ़ाने का लक्ष्य

रक्षा सचिव अजय कुमार ने कहा कि भारतीय तटरक्षकों (कोस्ट गा‌र्ड्स) की जिम्मेदारी और बढ़ने वाली है। 2024 तक भारत की समुद्री अर्थव्यवस्था 1750 लाख करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा गया है। इसकी रक्षा का दायित्व जल प्रहरियों पर होगा। उन्होंने कहा कि समुद्र में भारत की 7500 किमी लंबी जलसीमा से जुड़े 20 लाख वर्ग किमी विस्तृत समुद्री आर्थिक क्षेत्र है। जल प्रहरियों को मजबूत करने के साथ ही हम जहाज निर्माण में लगातार आत्मनिर्भर हो रहे हैं। अधिकतर पानी के जहाज 70 फीसद तक स्वदेशी और अत्याधुनिक जहाज 90 फीसद तक स्वदेशी तकनीक से लैस हैं।

तटीय इलाकों में सतर्कता बढ़ाई गई

भारतीय कोस्ट गा‌र्ड्स के महानिदेशक के नटराजन ने कहा कि मुंबई हमले के बाद तटीय इलाकों में सतर्कता और बढ़ा दी गई है। हमारे पास 145 निगरानी जहाज हैं। 2025 तक यह संख्या बढ़कर 200 हो जाएगी। कोस्ट गा‌र्ड्स के पास पहले से ही 62 निगरानी निगरानी विमान हैं, साथ ही 16 नए अत्याधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर और बेड़े में शामिल किए जाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.