Move to Jagran APP

Weather Updates: बर्फीली हवाएं अभी और ढहाएंगी सितम, दिल्ली में 3 डिग्री पहुंचा पारा, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

कड़ाके की ठंड ने सभी लोगों की कपकपी बढ़ा दी है। अभी उत्तर भारत में चल रही शीतलहर से राहत नहीं मिलेगी। वहीं आज तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई इलाको में हल्की बारिश हो सकती है। जानें आज ताजा मौसम का हाल।

By Pooja SinghEdited By: Published: Fri, 18 Dec 2020 08:02 AM (IST)Updated: Fri, 18 Dec 2020 11:19 AM (IST)
Weather Updates: बर्फीली हवाएं अभी और ढहाएंगी सितम, दिल्ली में 3 डिग्री पहुंचा पारा, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
देश में कड़ाके की ठंड, शीतलहर से अभी नहीं मिलेगी राहत; आज यहां होगी बारिश

नई दिल्ली, जेएनएन। 18 December Weather Udates: देश के अलग-अलग हिस्सों में ठंड जारी है। पिछले 2 दिनों से बढ़ी ठंड से बचने के लिए लोगों ने आग का भी सहारा लिया। कई राज्यों में कोहरे और शीतलहर देखने को मिला। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अभी लोगों को शीतलहर से राहत नहीं मिलेगी। यूपी, पंजाब, हरियाणा, चंड़ीगढ और राजस्थान में कोहरे के साथ ही शीतलहर की जारी रहने की आशंका जताई गई है।वहीं पूर्वोतर में स्थित मेघालय, नागलैंड, मणिपुर और त्रिपुरा में घने कोहरे की आशंका है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, तमिलनाडु और पुडुचेरी में आज आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश सकती है।

loksabha election banner

देश की राजधानी दिल्ली में पारा लगातार गिर रहा है। राजधानी इस वक्त शीतलहर की चपेट में बनी हुई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस महीने के आखिरी तक दिल्ली का तापपान 2 डिग्री तक भी पहुंच सकता है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में सर्द हवाओं से पारा लुढ़क कर 3 डिग्री तक पहुंच गया है। आज यानी शुक्रवार की सुबह राजधानी दिल्ली में 3 डिग्री के आस-पास तापमान दर्ज किया है। लगातार गिर रहे तापमान के चलते मौसम विभाग ने ऑेरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है। दिल्ली में पहुंचे इस पारे ने 10 साल तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इससे पहले साल 2011 में 16 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री था। 

 

यहां बारिश का अनुमान

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी), चेन्नई ने अपने मौसम पूर्वानुमान में बताया कि नागापट्टिनम, मइलादुथुराई, पेरामबलूर, रामनाथपुरम, तंजावुर और तिरुवूरूर और तिरुवैकुर जिले में बारिश की अशंका है। 22 दिसंबर तक यह बारिश जारी रहेगी। मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव (Kuldeep Srivastava) के मुताबिक,18 दिसंबर तक उत्तरी भारत में सर्द हवाओं का दौर जारी रहेगा।

कश्मीर में शून्य से भी नीचे गया तापमान

पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी से उत्तर भारत में लगातार तापमान गिर रहा है। गिरते तापमान से पूरे कश्मीर में जहां तापमान शून्य से नीचे चला गया है। वहीं, उत्तराखंड और हिमाचल में भी झील, झरने और तालाब जमने जैसी स्थिति में आ गए हैं ऐसे में लोगों को की परेशानी बढ़ रही है। 

20 दिसंबर के बाद मौसम में होगा सुधार

आइएमडी के मुताबिक, 20 दिसंबर से मौसम की स्थिति में सुधार होगा और तापमान में 2-3 डिग्री का इजाफा हो सकता है। उधर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI)  खराब श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों, पंजाब, हरियाणा एवं चंडीगढ़ में कुछ दिनों में ठंड और बढ़ने संभावना है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.