Move to Jagran APP

भारत में पिछले 24 घंटों में 14516 नए कोरोना के मामले, अब तक 66 लाख से ज्‍यादा सैंपल हुए टेस्‍ट

कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। भारत में पिछले 24 घंटों में 14516 नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामले और 375 मौतों के सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

By Tilak RajEdited By: Published: Sat, 20 Jun 2020 09:59 AM (IST)Updated: Sat, 20 Jun 2020 10:16 AM (IST)
भारत में पिछले 24 घंटों में 14516 नए कोरोना के मामले, अब तक 66 लाख से ज्‍यादा सैंपल हुए टेस्‍ट
भारत में पिछले 24 घंटों में 14516 नए कोरोना के मामले, अब तक 66 लाख से ज्‍यादा सैंपल हुए टेस्‍ट

नई दिल्‍ली, एएनआइ। कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। भारत में पिछले 24 घंटों में 14516 नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामले और 375 मौतों के सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 395048 हो गई, जिसमें 168269 सक्रिय मामले, 213831 ठीक हो चुके लोग और 12948 मौतें शामिल हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, 19 जून तक कुल 66,16,496 सैंपलों का टेस्ट किया गया। पिछले 24 घंटों में 1,89,869 सैंपलों का टेस्ट किया गया। देश में सबसे ज्‍यादा प्रभावित राज्‍यों में सबसे ऊपर महाराष्‍ट्र है।

loksabha election banner

इसलिए बढ़ रही संक्रमितों की संख्‍या

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के लगातार बढ़ने का एक कारण यह भी है कि अब जांच में तेजी आई है। दिल्‍ली में जहां पहले प्रतिदिन 4-5 हजार सैंपल टेस्‍ट किए जाते थे, उनकी संख्‍या अब रोजाना 9 हजार के करीब कर दी गई है। देश के लगभग सभी राज्‍यों में कोरोना की जांच में तेजी लाई गई है, ताकि जल्‍द से जल्‍द संक्रमित व्‍यक्ति की पहचान कर उसे उपचार दिया जा सके। अब तक कुल 66,16,496 सैंपलों का टेस्ट किया जा चुका है।

महाराष्‍ट्र में थम नहीं रहा कहर

देश की आर्थिक नगरी महाराष्ट्र में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटों में 3827 नए मामले सामने आए और 142 लोगों की मौत दर्ज की गई है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार, राज्‍य में संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 1,24,331 तक पहुंच चुका है। सबसे ज्‍यादा कोरोना संक्रमित मरीज मुंबई से सामने आ रहे हैं। मुंबई में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 1269 नए मामले सामने आए और 14 लोगों की मौत दर्ज की गई। राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब 64,068 तक पहुंच चुकी है। मुंबई पुलिस के पीआरओ प्रणय अशोक के अनुसार शहर में अब तक कुल 2,349 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री की सेहत में सुधार

दिल्‍ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बेकाबू हालात को नियंत्रित करने के लिए कमान गृह मंत्री अमित शाह ने अपने हाथों में ले ली है। केंद्र की ओर से संक्रमण को रोकने के लिए कई ठोस कदम उठाए गए हैं। इनमें से एक यह है कि राजधानी में कोरोना संक्रमित को अब होम आइसोलेशन से पहले पांच दिन सरकारी क्वारंटीन सेंटर में रहना होगा। इस संबंध में केंद्र सरकार के निर्देश के बाद दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के चेयरमैन और उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शुक्रवार को देर रात इस आशय के आदेश भी जारी कर दिए। इधर, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत में सुधार देखने को मिल रहा है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, मैक्स अस्पताल में भर्ती सत्येंद्र जैन को प्लाज्मा थेरेपी दी गई। उन्हें फिलहाल बुखार नहीं है। अगले 24 घंटे तक डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर कड़ी नजर रखेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.