Move to Jagran APP

महाराष्‍ट्र में डरा रही कोरोना की रफ्तार, दिल्‍ली में 24,383 नए मामले, देश में दैनिक संक्रमण दर 15 फीसद के करीब

कोरोना महामारी की तीसरी लहर में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। नए साल के पहले दिन दैनिक संक्रमण दर जहां दो प्रतिशत थी वहीं अब यह 15 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है यानी दो हफ्ते में इसमें 13 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Fri, 14 Jan 2022 07:15 PM (IST)Updated: Sat, 15 Jan 2022 09:01 AM (IST)
महाराष्‍ट्र में डरा रही कोरोना की रफ्तार, दिल्‍ली में 24,383 नए मामले, देश में दैनिक संक्रमण दर 15 फीसद के करीब
कोरोना महामारी की तीसरी लहर में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना महामारी की तीसरी लहर में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। नए साल के पहले दिन दैनिक संक्रमण दर जहां दो प्रतिशत थी वहीं अब यह 15 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है यानी दो हफ्ते में इसमें 13 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दैनिक संक्रमण दर 30 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी दो अंकों में पहुंच गई है। प्रतिदिन सामने आ रहे नए मामलों की संख्या तो पिछले कुछ दिनों से तेज रफ्तार से बढ़ ही रही है जिसके परिणामस्वरूप सक्रिय मामले भी अपने 220 दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं।

prime article banner

महाराष्ट्र में डरा रही संक्रमण की रफ्तार

महाराष्ट्र में संक्रमण की रफ्तार डरा रही है। महाराष्‍ट्र में कोरोना के 43,211 नए मामले सामने आए जबकि 19 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। महाराष्‍ट्र में शुक्रवार को ओमिक्रोन के 238 मामले आए हैं। राज्‍य में ओमिक्रोन के कुल मामलों की संख्या 1,605 है।

महाराष्ट्र और दिल्ली में कुछ नरमी के संकेत

महाराष्ट्र और दिल्ली में शुक्रवार को नए मामलों में कुछ कमी देखी गई। इससे आने वाले दिनों में तीसरी लहर में कुछ राहत के संकेत मिले हैं। इन दोनों ही जगहों में पिछले कुछ दिनों से लगातार मामले बढ़ रहे थे। दिल्ली में 24383 केस पाए गए हैं। एक दिन पहले 28,867 मामले मिले थे।

कर्नाटक और तमिलनाडु में डरा रहा संक्रमण

तमिलनाडु में कोरोना के 23,459 नए मामले सामने आए जबकि 26 मरीजों की मौत हो गई। राज्‍य में 1,18,017 सक्रिय मामले हैं। वहीं कर्नाटक में कोरोना के 28,723 नए मामले सामने आए जबकि 14 लोगों की मौत हो गई। सूबे में 1,41,337 एक्टिव केस हैं। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने कहा है कि तीसरी लहर के दौरान राज्य में तीन दिन में ही मामले दोगुना हो रहे हैं। उन्होंने राज्य में बढ़ते मामलों के लिए कांग्रेस की पदयात्रा को जिम्मेदार बताया है।

बंगाल, असम और झारखंड में इतने मामले 

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 22,645 नए मामले सामने आए जबकि 28 लोगों की मौत हो गई। बंगाल में 1,45,483 एक्टिव केस हैं। वहीं असम में कोरोनाके 2,348 नए मामले आए हैं जबकि पांच लोगों की मौत हुई है। झारखंड में कोरोना के 3,749 नए मामले आए जबकि तीन लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।

उत्‍तराखंड, केरल और हरियाणा का हाल 

उत्तराखंड में कोरोना के 3,200 नए मामले सामने आए जबकि महामारी से तीन लोगों की मौत हुई है। हरियाणा में कोरोना के 8,841 नए मामले सामने आए हैं। राज्‍य में सक्रिय मामलों की संख्या 41,420 है। केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,338 मामले आए जबकि 20 लोगों की मौत हो गई।

CISF में 423 नए केस, मुंबई पुलिस के 136 कर्मी संक्रमित

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) में 423 नए केस मिले हैं। अधिकारियों का कहना है कि देश के हवाईअड्डों की सुरक्षा में तैनात होने की वजह से सीआइएसएफ के जवान ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में मुंबई पुलिस के 136 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। मुंबई पुलिस में अब तक कुल 126 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है। मुंबई पुलिस में सक्रिय मामलों की संख्या 1,253 है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह संक्रमित

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद को दूसरों से अलग कर लिया है और उनके संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है।

दैनिक संक्रमण दर 14.78 प्रतिशत पर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक इस समय दैनिक संक्रमण दर 14.78 प्रतिशत पर पहुंच गई है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 11.83 प्रतिशत दर्ज की गई है। एक जनवरी को दैनिक संक्रमण दर 2.05 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.10 प्रतिशत थी।

नए मरीजों में अब तक 11 गुना वृद्धि

कोरोना संक्रमण के हर मोर्चे पर तीसरी लहर का प्रभाव दिख रहा है। अगर हम सिर्फ जनवरी की बात करें तो प्रतिदिन मिलने वाले नए मरीजों में अब तक 11 गुना वृद्धि हुई है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2,64,202 नए मरीज पाए गए हैं जबकि एक जनवरी को मात्र 22,775 नए मामले मिले थे।

0.30 प्रतिशत से बढ़कर 3.48 प्रतिशत हुए सक्रिय मामले

नए मामलों में बढ़ोतरी जैसी तेजी सक्रिय मामलों में भी देखने को मिल रही है। इस समय सक्रिय मामले बढ़कर 12,72,073 हो गए हैं जो 220 दिन में सबसे ज्यादा और कुल मामलों का 3.48 प्रतिशत है। एक जनवरी को सक्रिय मामले 1,04,781 और कुल मामलों का मात्र 0.30 प्रतिशत ही रह गए थे।

कोरोना से मौतों के मामले में कुछ राहत

कोरोना महामारी की तीसरी लहर में संक्रमितों की तेजी से बढ़ती संख्या तो डरा रही है, लेकिन मौत के मामलों में कुछ राहत है। पिछले एक दिन में 315 लोगों की जान गई है। दूसरी लहर में यानी पिछले साल अप्रैल-मई में जब प्रतिदिन दो लाख से ज्यादा नए मामले मिल रहे थे तब रोज डेढ़ हजार से ज्यादा मौतें हो रही थीं। इस समय मृत्युदर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है जो अभी 1.33 प्रतिशत है।

ओमिक्रोन से बदल सकते हैं हालात

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के चलते आई तीसरी लहर में हालात के तेजी से बदलने की भी आशंका जताई जा रही है। इसकी मुख्य वजह ओमिक्रोन के बढ़ते मामले हैं। पिछले एक दिन में नए मामलों में 6.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और इसकी मुख्य वजह ओमिक्रोन को ही माना जा रहा है। अभी तक तक देश में ओमिक्रोन के कुल 5753 मामले पाए गए हैं।

दो तिहाई में ओमिक्रोन वैरिएंट

भले ही अभी तक देश में ओमिक्रोन के कुल 5753 मामलों की ही पुष्टि हुई है सच तो यह है कि नए मामलों में दो तिहाई से भी ज्यादा इसी के केस हैं। चूंकि जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिये ही ओमिक्रोन की पुष्टि हो रही है और सभी संक्रमितों की जीनोम सीक्वेंसिंग संभव नहीं है क्योंकि यह एक लंबी प्रक्रिया है। परंतु, जितने भी मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जा रही है उनमें दो तिहाई में ओमिक्रोन वैरिएंट पाया जा रहा है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.