Move to Jagran APP

Covid Case: भारत को मिल रही है कोरोना से राहत, देश में सक्रिय कोविड मामले घटकर 1 हजार 896 रह गए

चीन में अब भी कोरोना ने अपना घातक रूप ही अपना रखा है। तो वहीं अब भारत को कोरोना महामारी से कई हद कर राहत मिलती हुई नजर आ रही है। कोविड के सक्रिय मामले घटकर 1 हजार 896 रह गए हैं। ( फाइल फोटो)

By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaPublished: Fri, 27 Jan 2023 11:50 AM (IST)Updated: Fri, 27 Jan 2023 11:50 AM (IST)
Covid Case: भारत को मिल रही है कोरोना से राहत, देश में सक्रिय कोविड मामले घटकर 1 हजार 896 रह गए
देश में सक्रिय कोविड मामले घटकर 1 हजार 896 रह गए

नई दिल्ली, पीटीआई। कोरोना महामारी से दुनिया साल 2020 से जूझ रही है। दुनिया के अब भी ऐसे कई देश हैं जहां कोरोना ने तबाही मचाई हुई है। चीन में अब भी कोरोना ने अपना घातक रूप ही अपना रखा है। तो वहीं अब भारत को कोरोना महामारी से कई हद कर राहत मिलती हुई नजर आ रही है। भारत में लगातार कोरोना के आंकड़े घटते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं नए मामले भी कम ही सामने आए हैं।

prime article banner

भारत में कोरोना के 99 नए मामले आए सामने

शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के नए आंकड़े पेश किए हैं। अपडेट किए गए कोरोना के आंकड़ों के अनुसार भारत ने 99 नए कोरोनोवायरस संक्रमण दर्ज किए हैं। जबकि कोविड के सक्रिय मामले घटकर 1 हजार 896 रह गए हैं। कोविड मामले की संख्या 4.46 करोड़ (4,46,82,437) दर्ज की गई है। सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों में कहा गया है कि महाराष्ट्र में एक मौत के साथ मरने वालों की संख्या 5 करोड़ 30 लाख 739 पहुंच गई है।

कोरोना संक्रमण की रिकवरी रेट में हुआ इजाफा

कोरोना की दैनिक संक्रमण दर 0.10 प्रतिशत दर्ज की गई है। जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.08 प्रतिशत आंकी गई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना के एक्टिव केस में अब कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है। जबकि राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर बढ़कर 98.81 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया कि 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 केसों में 10 मामलों की कमी दर्ज की गई है। तो वहीं बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। जबकि मामले की मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई।

यह भी पढे़- BBC Documentary Row: बीबीसी की बैन डॉक्युमेंट्री पर दिल्ली से लेकर केरल तक बवाल, जानें अब तक क्या-क्या हुआ

220.36 करोड़ कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कोविड टीके की 220.36 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। भारत की COVID-19 टैली ने 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आंकड़ा पार किया था। देश ने पिछले साल 25 जनवरी को चार करोड़ के गंभीर माइलस्टोन को पार किया था।

यह भी पढे़- SCO Meet: गोवा में आयोजित होगी शंघाई सहयोग संगठन की बैठक, पाकिस्तान सहित सभी सदस्य देशों को न्योता


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK