Move to Jagran APP

India Fights Coronavirus: वेंटीलेटर, मास्क-ग्लब्स समेत 21 टन मेडिकल सामान चीन से पहुंचा भारत

India Fights Coronavirus विमान के जरिये जो मेडिकल सामग्री चीन से भारत पहुंची है उनमें कोविड-19 संबंधी एंजाइम टेस्टिंग किट पीपीई मास्क दस्ताने आदि शामिल हैं।

By Shashank PandeyEdited By: Published: Mon, 06 Apr 2020 01:51 PM (IST)Updated: Mon, 06 Apr 2020 02:02 PM (IST)
India Fights Coronavirus: वेंटीलेटर, मास्क-ग्लब्स समेत 21 टन मेडिकल सामान चीन से पहुंचा भारत
India Fights Coronavirus: वेंटीलेटर, मास्क-ग्लब्स समेत 21 टन मेडिकल सामान चीन से पहुंचा भारत

नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो।India Fights Coronavirus, कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में चीन की ओर से मदद की पेशकश स्वीकार करते हुए भारत ने एयर इंडिया के जरिए चार अप्रैल को चीन से 21 टन मेडिकल सामान, वेंटीलेटर और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) सूट मंगाए हैं। दूसरी तरफ देश के भीतर कोरोना से जुड़ी सामग्री तथा अन्य आवश्क सामान पहुंचाने के लिए विमानों में अधिक स्थान की जरूरतों को देखते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरलाइंस को विमान के पैसेंजर कंपार्टमेंट में सामान ले जाने की अनुमति भी दे दी है।

loksabha election banner

कोरोना से जंग में देश के विभिन्न भागों को आवश्यक मेडिकल सामान पहुंचाने के लिए मुफ्त लाइफलाइन उड़ानों के तहत चार अप्रैल तक कुल 116 कार्गो उड़ानों के जरिये 161 टन मेडिकल तथा अन्य सामग्री देश के सुदूरवर्ती इलाकों में पहुंचाई जा चुकी है। इनमें एयर इंडिया ने सर्वाधिक 46 उड़ानें, जबकि उसकी सहायक अलायंस एयर ने 40, भारतीय वायुसेना ने 22, इंडिगो ने छह तथा स्पाइसजेट ने दो लाइफलाइन उड़ाने भरी हैं।

लाइफलाइन उड़ानों के जरिये जो सामग्री पहुंचाई जा रही हैं, उनमें कोविड-19 संबंधी एंजाइम, टेस्टिंग किट, पीपीई, मास्क, दस्ताने आदि शामिल हैं। इन वस्तुओं को पहुंचाने के लिए दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद तथा बेंगलुरु में हब बनाए गए हैं, जबकि गुवाहाटी, डिब्रूगढ़, अगरतला, आइजल, दीमापुर, इंफाल, कोयंबटूर, तिरुअनंतपुरम, भुवनेश्वर, रायपुर, रांची, श्रीनगर, लेह, पोर्ट ब्लेयर, कोच्चि, विजयवाड़ा तथा पणजी आदि शहरों को सामान भेजा जा रहा है।

मुफ्त लाइफलाइन उड़ानों के अलावा प्राइवेट एयरलाइन कॉमर्शियल आधार पर अलग से कार्गो उड़ानें भर रही हैं। इनके तहत अब तक स्पाइसजेट ने 166 उड़ानों के जरिये 2,23,241 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 1327 टन सामान देश-विदेश के विभिन्न शहरों को पहुंचाया है। इनमें 46 इंटरनेशनल उड़ाने शामिल हैं। इस क्रम में ब्लूडार्ट ने 52 उड़ानों से 761 टन सामान जबकि इंडिगो ने आठ उड़ानों से तीन टन सामान पहुंचाया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.