Move to Jagran APP

देश में कोरोना 75 फीसद हुई संक्रमितों की रिकवरी रेट, मृत्यु दर भी घटकर 1.86 फीसद पर आई

भारत में कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर करीब 75 फीसद पर पहुंच गई है। मृत्यु दर भी घटकर 1.86 फीसद पर आ गई है जो दुनिया में सबसे कम दर में से एक है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Sun, 23 Aug 2020 07:16 PM (IST)Updated: Sun, 23 Aug 2020 07:16 PM (IST)
देश में कोरोना 75 फीसद हुई संक्रमितों की रिकवरी रेट, मृत्यु दर भी घटकर 1.86 फीसद पर आई
देश में कोरोना 75 फीसद हुई संक्रमितों की रिकवरी रेट, मृत्यु दर भी घटकर 1.86 फीसद पर आई

नई दिल्ली, पीटीआइ। भारत में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 22,80,566 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर करीब 75 फीसद पर पहुंच गई है। मृत्यु दर भी घटकर 1.86 फीसद पर आ गई है जो दुनिया में सबसे कम दर में से एक है। मौजूदा वक्‍त में 7,07,668 मरीजों का इलाज चल रहा है जो अब तक आए कुल मामलों का 23.24 फीसद है। देश में अब तक 22,80,566 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। मंत्रालय का कहना है कि 70 फीसद से अधिक मौतें मरीजों में दूसरी बीमारियों की वजह से हुई हैं।

loksabha election banner

मंत्रालय ने बताया कि बीते एक जुलाई से सात जुलाई के बीच में मरीजों के ठीक होने की संख्या प्रतिदिन औसतन 15,018 थी जो बढ़ते हुए 13 और 19 अगस्त की अवधि के दौरान प्रतिदिन औसतन 60,557 तक पहुंच गई है। मंत्रालय ने कहा कि सैंपलों की तेजी से जांच और मरीजों का प्रभावी तरीके से इलाज करने और व्यापक रूप से संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की पहचान करने से रिकवरी रेट में सुधार और मृत्यु दर में कमी आई है। आईसीएमआर के अनुसार, 22 अगस्त तक देश में कुल 3,52,92,220 नमूनों की जांच हो चुकी है। शनिवार को 8,01,147 नमूनों की जांच हुई थी।

देश में रविवार को संक्रमितों के आंकड़े 30 लाख को पार कर गए जबकि 16 दिन पहले ही यह संख्या 20 लाख के पार पहुंची थी। सरकार की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान देश में संक्रमण के 69,239 नए मामले सामने आने के साथ कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 30,44,940 पर पहुंच गई जबकि संक्रमण के कारण 912 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 56,706 हो गई।

देशभर में कोरोना संक्रमण से अब तक हुई कुल 56,706 मौतों में सबसे ज्‍यादा 21,995 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं। संक्रमण से मौतों के मामले में तमिलनाडु 6,420 मौतों से साथ दूसरे, कर्नाटक 4,614 मौतों के साथ तीसरे स्‍थान पर है। दिल्ली में 4,284, आंध्र प्रदेश में 3,189, गुजरात में 2,881, उत्तर प्रदेश में 2,867, पश्चिम बंगाल में 2,737 और मध्य प्रदेश में 1,206 मौतें हुई हैं। पंजाब में अब तक 1,036 लोगों की मौत हुई है जबकि राजस्थान में 944, तेलंगाना में 755, जम्मू-कश्मीर में 608, हरियाणा में 597, बिहार में 503, ओडिशा में 399, झारखंड में 308, असम में 234, केरल में 218 और उत्तराखंड में 195 लोगों की मौत हुई है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.