Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वतंत्रता दिवस पर IFFCO का किसानों को तोहफा; कम किये खादों के दाम, जानें- अब क्या हैं ताजा रेट

    By Dhyanendra SinghEdited By:
    Updated: Thu, 15 Aug 2019 05:49 PM (IST)

    Independence Day के मौके पर इफको (IFFCO) के प्रबंध निदेशक यूएस अवस्थी ने एक ट्वीट के जरिए कीमतों में कमी का ऐलान किया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    स्वतंत्रता दिवस पर IFFCO का किसानों को तोहफा; कम किये खादों के दाम, जानें- अब क्या हैं ताजा रेट

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खाद बनाने वाली देश की प्रमुख कोआपरेटिव इफको ने किसानों को उर्वरकों की कीमत में कमी का तोहफा दिया है। इफको ने DAP और NPK खादों के दाम 50 रुपये प्रति बोरी घटा दिये हैं। घटी हुई कीमतें बृहस्पतिवार से ही लागू हो गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इफको के प्रबंध निदेशक यूएस अवस्थी ने एक ट्वीट के जरिए कीमतों में कमी का ऐलान किया। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साल 2022 तक किसानों की आमदनी को दोगुना करने के लक्ष्य को प्राप्त करने में इससे मदद मिलेगी क्योंकि कीमतों में कमी किसानों की उत्पादन लागत को घटाएगी।'

    इसके अतिरिक्त इफको ने अपने एक बयान में कहा है कि कोआपरेटिव किसानों के हित में अपनी खादों के दाम में निरंतर कटौती करता आया है। ताजा कटौती के बाद DAP के दाम प्रति बोरी 1250 रुपये और NPK 1 (नाइट्रोजन फास्फेट पोटाशियम) की कीमत प्रति बोरी 1200 रुपये हो गई है।

    दो महीने पहले ही इफको ने DAP की कीमत को प्रति बोरी 1400 रुपये से घटाकर 1300 रुपये करने का ऐलान किया था। साथ ही NPK 1 के दामों को 1365 रुपये से 1250 रुपये प्रति बोरी पर लाया गया था। अन्य उर्वरकों में NPK 2 के दाम पहले 1375 रुपये से घटाकर 1260 रुपये प्रति बोरी किये गये। जिन्हें अब 50 रुपये और कम करके 1210 रुपये प्रति बोरी किया गया है।

    इसी तरह NP (नाइट्रोजन फास्फेट) के दाम भी 1065 रुपये से घटाकर दो महीने पहले 1000 रुपये प्रति बोरी किये गये थे जिन्हें अब 950 रुपये प्रति बोरी कर दिया गया है। उर्वरक की एक बोरी 50 किलोग्राम की होती है।

    इफको करीब 35000 सहकारी समितियों के जरिए 5 करोड़ किसानों तक खाद से लेकर अन्य कृषि सेवाएं पहुंचाती है। साल 2018-19 में इफको का टर्नओवर 27852 करोड़ रुपये रहा था। इसके पांच मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट हैं और यह 81.49 लाख टन उर्वरक का उत्पादन करती है।