Move to Jagran APP

उच्च हिमालय में आए बर्फीले तूफान से बढ़ी मुसीबत, यूपी में 59 की मौत, बिहार समेत इन राज्‍यों में अलर्ट

उच्च हिमालय क्षेत्र में आए बर्फीले तूफान ने उत्‍तर पूर्व एवं मध्‍य भारत के राज्‍यों में कड़ाके की सर्दी के रूप में कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जानें अपने इलाके के मौसम का हाल...

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Sun, 29 Dec 2019 08:07 AM (IST)Updated: Sun, 29 Dec 2019 10:37 AM (IST)
उच्च हिमालय में आए बर्फीले तूफान से बढ़ी मुसीबत, यूपी में 59 की मौत, बिहार समेत इन राज्‍यों में अलर्ट
उच्च हिमालय में आए बर्फीले तूफान से बढ़ी मुसीबत, यूपी में 59 की मौत, बिहार समेत इन राज्‍यों में अलर्ट

नई दिल्‍ली, ब्‍यूरो/एजेंसी। Weather News Today Forecast उच्च हिमालय क्षेत्र में आए बर्फीले तूफान के चलते जम्मू कश्मीर, उत्‍तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश, हिमाचल समेत उत्तर, पूर्व और मध्य भारत के इलाकों में सर्दी ने जानलेवा शक्‍ल अख्तियार कर ली है। मौसम विभाग  (India Meteorological Department, IMD) ने पटना समेत बिहार के 38 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। दिल्‍ली में कोड रेड Code red Alert अलर्ट जारी करते हुए लोगों से विशेष सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है। बिहार में बीते दो दिनों में नौ लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं यूपी में बीते दो दिनों में 59 से ज्‍यादा लोगों ने जान गंवाई है।

loksabha election banner

मौसम विभाग की मानें तो रविवार को स्थितियों में कुछ सुधार नजर आ रहा है। पश्चिम राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर न्‍यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, उत्तर-पश्चिम भारत के शेष भागों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं दर्ज किया गया है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में कई स्थानों पर तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बिहार के कई स्थानों पर तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है।

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के कुछ इलाकों में कल तापमान 1.7 तक दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्‍ली-एनसीआर में इस बार साल 1901 के बाद से अब तक दूसरा सबसे ठंडा दिसंबर दर्ज किया गया है। दिल्‍ली में शनिवार को अरेंज अलर्ट जारी किया गया था।

मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली एजेंसी स्‍काइमेट वेदर के मुताबिक, एक कमजोर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर प्रदेश और इससे सटे बिहार पर बना हुआ है। इसकी वजह से मौसम और खराब हो सकता है। उत्तर-पछुआ सर्द हवाओं की वजह से पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई हिस्‍से शीत लहर की चपेट में हैं। यही नहीं इन राज्‍यों के अधिकांश हिस्‍से कोहरे की चपेट में हैं जिसकी वजह से वायु, सड़क एवं रेल परिवहन प्रभावित हुआ है।

आने वाले 31 दिसंबर तक दिल्ली में प्रदूषण बेहद खराब स्तिथि में बना रहेगा। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को उम्मीद है की दिल्ली-एनसीआर में बारिश होगी जिससे प्रदूषण के साथ साथ लगातार गिरते तापमान में भी सुधार देखा जायगा। साथ ही साथ उत्तर पश्चिम, पूर्वी एवं मध्य भारत के बड़े हिस्से मे 31 दिसंबर से एक जनवरी के बीच बारिश के साथ कुछ स्थानों पर ओले पड़ने की भी आशंका है। वहीं 30 दिसंबर के बाद अगले 4 से 5 दिनों तक उत्तर-पूर्वी भारत के कुछ क्षेत्रों में घना कोहरा छा सकता है।

स्‍काईमेट वेदर की मानें तो पश्चिमी तटों पर एक कमजोर ट्रफ मौजूद है। साथ ही एक अन्य ट्रफ ओडिशा से त्रिपुरा तक बनी हुई है। इससे शनिवार को त्रिपुरा, नगालैंड, दक्षिण असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, ओडिशा के तटीय भागों और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में केरल, तमिलनाडु, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम में एक-दो स्थानों पर हल्‍की बारिश दर्ज की गई। यही नहीं बंगाल की खाड़ी और लक्षदीप में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश देखी गई।

स्‍काईमेट की रिपोर्ट में कहा गया है कि आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मराठवाड़ा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तरी केरल, खाड़ी द्वीप समूह और लक्षदीप क्षेत्र के दक्षिणी भागों में आज गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। रविवार के लिए जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में तापमान और गिर सकता है। ह‍िमाचल के किन्नौर जिले के कल्पा में तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस देखा गया। यहां सर्दी से एक झरना जम गया। कश्मीर में चिल्लई कलां जारी है। कड़ाके की सर्दी के कारण राज्‍य की डल झील समेत कई जलस्रोत जम गए हैं।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.