Move to Jagran APP

Video : LAC पर वायुसेना के विमानों की गर्जना से थर्राया इलाका, पायलट बोले- किसी भी दुस्‍साहस का देंगे मुंहतोड़ जवाब

लद्दाख में एलएसी पर जारी तनाव के बीच भारतीय वायुसेना अपनी तैयारियों को और धार दे रही है। इलाके के चप्‍पे चप्‍पे से वाकिफ होते हुए भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान रात के अंधेरे में भी सन्‍नाटे को चीरते हुए आसमान में उड़ान भर रहे हैं।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Sat, 10 Oct 2020 10:55 PM (IST)Updated: Sun, 11 Oct 2020 07:11 AM (IST)
Video : LAC पर वायुसेना के विमानों की गर्जना से थर्राया इलाका, पायलट बोले- किसी भी दुस्‍साहस का देंगे मुंहतोड़ जवाब
वायुसेना के विमान रात के अंधेरे में सन्‍नाटे को चीरते हुए आसमान में उड़ान भर रहे हैं।

लद्दाख/लद्दाख, एएनआइ। लद्दाख में एलएसी पर जारी तनाव के बीच भारतीय वायुसेना अपनी तैयारियों को और धार दे रही है। इलाके के चप्‍पे चप्‍पे से रूबरू होते हुए भारतीय वायुसेना के विमान रात के अंधेरे में सन्‍नाटे को चीरते हुए आसमान में उड़ान भर रहे हैं। वास्‍तविक नियंत्रण रेखा (Line of Actual Control, LAC) पर तैनात भारतीय वायुसेना के जाबांज पायलट चीन के किसी भी दुस्‍साहस का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए मुस्‍तैद हैं।

loksabha election banner

समाचार एजेंसी एएनआइ की टीम ने लेह एयरबेस का दौरा किया जहां वायुसेना सर्दियों की आहट के बीच अपनी तैयारियों को पुख्‍ता करने में जुटी हुई है। टीम ने देखा कि एयरबेस पर नियमित अंतराल से वायुसेना के ग्‍लोब मास्‍टर विमान उड़ान भर रहे हैं और रसद औश्र जरूरी सामानों की आपूर्ति को सुनिश्चित कर रहे हैं। आसमान में लड़ाकू विमान उड़ान भर रहे हैं जिनकी गर्जना से रह रह कर इलाका कांप जाता है।

समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, वायुसेना के अपाचे अटैक, चिनूक हेवी-लिफ्ट हेलिकॉप्टर, सी -17 ग्लोबमास्टर, इल्यूशिन -76 और एंटोनियो-32 परिवहन विमान भी उड़ान भर रहे हैं। बीच बीच में लड़ाकू MIG-29 विमान अपनी गर्जना से आसमान को थर्रा रहे हैं।

MIG-29 विमान के पायलट लेफ्ट‍िनेंट हरपभ सिंह कहते हैं कि वायुसेना हर तरह की परिस्थिति और खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। लेह एयरफोर्स बेस के मुख्य परिचालन अधिकारी ग्रुप कैप्टन ए राठी ने कहा कि मौसम में बदलाव के कारण चुनौतियां बढ़ रही हैं। हमारे एयर फाइटर्स का मनोबल ऊंचा है। उन्नत उपकरणों से लैस वायुसेना उन्हें हर तरह से दुश्मन का सामना करने की ताकत देती है... 

फ्लाइट लेफ्ट‍िनेंट नेहा सिंह जो चीता हेलिकॉप्‍ट (cheetah helicopters) को ऑपरेट करती हैं... उनका कहना है कि वायुसेना के फाइटर पायलट हर प्रतिकूल परिस्थितियों को बेहतर तरीके से संभालने के लिए पूरी तरह तैनात हैं। सर्दियों के महीने में हम बर्फबारी और कम दृश्यता जैसी नई चुनौतियों का सामना करेंगे लेकिन भारतीय वायुसेना हर तरह की चुनौतियों को मात देती रही है... हम भी इसके लिए तैयार हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.