Move to Jagran APP

बेटे के शव के साथ रह रहे थे नेत्रहीन माता-पिता, 4 दिन पहले हो गई थी मौत; खाने के लिए लगाते रहे आवाज

तेलंगाना के हैदराबाद में एक हृदयविदारक मामला सामने आया है। यहां एक घर में 30 वर्षीय बेटे के शव के साथ रहते मिले नेत्रहीन दंपती को पता नहीं था कि उसकी चार दिन पहले मौत हो चुकी है। पुलिस ने बताया कि जब घर से बदबू आने लगी तो सोमवार को पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया जिसके बाद एक टीम मौके पर पहुंची।

By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Tue, 29 Oct 2024 07:42 PM (IST)
Hero Image
शव के साथ रह रहे थे नेत्रहीन माता-पिता (फाइल फोटो)
हैदराबाद, पीटीआई: तेलंगाना के हैदराबाद में एक हृदयविदारक मामला सामने आया है। यहां एक घर में 30 वर्षीय बेटे के शव के साथ रहते मिले नेत्रहीन दंपती को पता नहीं था कि उसकी चार दिन पहले मौत हो चुकी है। पुलिस ने बताया कि जब घर से बदबू आने लगी तो सोमवार को पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद एक टीम मौके पर पहुंची और उसे शव तथा बेहोशी की अवस्था में जमीन पर पड़े पति-पत्नी मिले।

नगोले थाने के प्रभारी ए सूर्य नायक ने बताया कि व्यक्ति की घर में ही मौत हो गई थी और शक है कि उसकी मौत चार-पांच दिन पहले सोते समय हुई थी। अधिकारी ने बताया कि नेत्रहीन बुजुर्ग दंपती को पता नहीं था कि उनके छोटे बेटे की मौत हो चुकी है और वह खाने तथा पानी के लिए उसे आवाज लगाते रहे मगर कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने बताया कि उनकी आवाज शायद पड़ोसी भी नहीं सुन सके। पुलिस ने उन्हें खाना और पानी उपलब्ध कराया।

बड़े बेटे के खिलाफ दर्ज किया मामला 

कपल से उनके बड़े बेटे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने उसे सूचित किया जो शहर में दूसरे इलाके में रहता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजने के साथ ही मामला दर्ज कर लिया गया है।