गोवा के दूधसागर के पास से गुजर रही अमरावती एक्सप्रेस पटरी से उतरी, सभी यात्री सुरक्षित

वास्को-डी-गामा हावड़ा अमरावती एक्सप्रेस आज सुबह 856 बजे दूधसागर और कारंजोल के बीच पटरी से उतर गई। ट्रेन के प्रमुख हिस्से के अगले पहिए पटरी से नीचे उतर आए बता दें कि एक बड़ी घटना घटने से टल गई है। ट्रेन में सवार सभी यात्री और कर्मचारी सुरक्षित हैं।