<p>महाराष्ट्र का सियासी ड्रामा अभी भी खत्म नहीं हुआ है। एनसीपी के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा में शामिल हुए एनसीपी के कुछ नेता पार्टी में वापसी को लेकर शरद पवार से मिले, लेकिन इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने लोकसभा सांसदों के लिए 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। बता दें कि इस दौरान संसद में पार्टी नागरिकता संशोधन विधेयक पेश कर सकती है। संसद में नागरिकता संशोधन विधेयक का मुकाबला करने की रणनीति पर चर्चा के लिए विपक्षी दलों ने आज एक संयुक्त बैठक की। यह बैठक संसद में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के कक्ष में हुई।</p>