Move to Jagran APP

Weather Update: अभी बनी रहेगी उमस, बारिश को लेकर IMD ने जारी की ताजा अलर्ट

Monsoon Update मौसम विभाग के अनुसार 1 सितंबर से 15 सितंबर के बीच मानसून जिन राज्यों को अलविदा कह देता है वहां अब भी बारिश की संभावना बनी हुई है। पढ़ें- पूरी रिपोर्ट...

By Amit SinghEdited By: Published: Tue, 17 Sep 2019 12:51 PM (IST)Updated: Wed, 18 Sep 2019 08:40 AM (IST)
Weather Update: अभी बनी रहेगी उमस, बारिश को लेकर IMD ने जारी की ताजा अलर्ट
Weather Update: अभी बनी रहेगी उमस, बारिश को लेकर IMD ने जारी की ताजा अलर्ट

नई दिल्ली [जागरण स्पेशल]। सितंबर का महीना आधा बीत चुका है, लेकिन लोगों को अब तक भीषण उमस से राहत नहीं मिली है। उमस का सितम बदस्तूर जारी है। खास तौर पर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में लोगों को जुलाई जैसी उमस का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर अब मौसम विभाग ने अहम भविष्यवाणी की है। पढ़ें- मौसम विभाग की पूरी रिपोर्ट...

loksabha election banner

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में जिस तरह से उमस का दौर जारी है, उससे साफ है कि मानसून पीरियड अभी खत्म होने वाला नहीं है। साथ ही मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि इस सप्ताह उत्तर भारत में लोगों को और ज्यादा उमस झेलनी पड़ सकती है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार मौसम विभाग ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि फिलहाल उत्तर भारत के लोगों को उमस से कोई राहत मिलने का अनुमान नहीं है।

EXCLUSIVE: दिल्ली-NCR में तय समय से आएगा मानसून, जानिए इसकी पीछे की वजह

सामान्य से चार फीसद ज्यादा हुई बारिश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि देश में अब तक सामान्य से चार प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार सामान्य तौर पर एक सितंबर तक पश्चिमी राजस्थान से मानसून अलविदा कह देता है। 15 सितंबर तक राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों से मानसून की विदाई हो चुकी होती है। 15 सितंबर तक मानसून, कच्छ गुजरात और पंजाब के भी ज्यादातर हिस्सों को अलविदा कह देता है। इस बार पश्चिमी राजस्थान में भी अब तक मानसून टिका हुआ है।

सितंबर में इतनी उमस सामान्य बात नहीं

राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र (National Weather Forecasting Centre) की प्रमुख के. सथि देवी (K Sathi Devi) ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया है कि उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश में फिलहाल एक लो प्रेशर (निम्न दबाव) का क्षेत्र बना हुआ है। इसकी वजह से वहां भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। मौसम का वर्तमान मिजाज पूर्वी क्षेत्र से नमी को आकर्षित करने वाला है। इसकी वजह से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों के कई हिस्सों में भीषण उमस (high levels of humidity) दर्ज की गई है, जो सितंबर के लिहाज से सामान्य बात नहीं है। तापमान के साथ कम दबाव क्षेत्र के कारण वातावरण में नमी उच्चतम स्तर पर है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले समय में उमस में और इजाफा हो सकता है।

Weather Update: दिल्‍ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हुई बारिश, उमस बरकरार

अगले पांच दिन निम्न दबाव क्षेत्र का होगा असर

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा (Mritunjay Mohapatra) के अनुसार सोमवार से निम्न दबाव क्षेत्र में बदलाव होगा और इसका असर अगले पांच दिनों तक देखा जा सकता है। इस दौरान काफी बारिश होने की संभावना है। इसके बाद ही मानसून की वापसी की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद की जा सकती है। इस माह के अंत तक मानसून पूरी तरह से अलविदा कह सकता है।

देश में कहां कितनी हुई बारिश

मौसम विभाग के अनुसार पूरे देश में अब तक सामान्य से चार फीसद ज्यादा बारिश हो चुकी है। सबसे ज्यादा बारिश मध्य भारत में रिकॉर्ड की गई है। मध्य भारत में सामान्य से 23 फीसद ज्यादा बारिश हुई है। इसके बाद दक्षिण भारत में सामान्य से 10 फीसद ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके विपरीत उत्तर-पूर्वी भारत और उत्तर-पश्चिमी भारत में क्रमशः जीरो से 18 व 8 फीसद कम बारिश रिकॉर्ड की गई है।

हिमाचल के कुछ क्षेत्रों में आज बारिश की संभावना, जानिए कब तक बरसेंगे मेघ

नौ उपकेंद्रों पर सामान्य से कम हुई बारिश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के 36 मौसम उपकेंद्रों में से तीन-चौथाई से अधिक में सामान्य या सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। 16 उपकेंद्रों में सामान्य बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि 11 उपकेंद्रों में सामान्य से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई है। वहीं नौ उपकेंद्रों में सामान्य से कम बारिश हुई है।

यह भी पढ़ें :-

EXCLUSIVE: दिल्ली-NCR में तय समय से आएगा मानसून, जानिए इसकी पीछे की वजह


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.