Move to Jagran APP

देश में कोरोना से 24 घंटे में 32 की मौत, 773 नए मरीजों के साथ 5,274 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण के 773 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 32 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा 5274 पर पहुंच गया है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Wed, 08 Apr 2020 09:54 PM (IST)Updated: Thu, 09 Apr 2020 07:26 AM (IST)
देश में कोरोना से 24 घंटे में 32 की मौत, 773 नए मरीजों के साथ 5,274 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
देश में कोरोना से 24 घंटे में 32 की मौत, 773 नए मरीजों के साथ 5,274 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

नई दिल्ली, एजेंसियां। देश में कोरोना वायरस से पीड़‍ितों की संख्या पांच हजार को पार कर गई है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 410 लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं। बुधवार को बीते 24 घंटे में 773 मामले सामने आए जबकि 32 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा 5,274 पर पहुंच गया है। महाराष्ट्र में आठ और कर्नाटक में एक व्यक्ति की मौत भी हुई है और इनको मिलाकर अब तक मरने वालों की संख्या 149 हो गई है। 

loksabha election banner

773 नए मामले 

बुधवार शाम चार बजे के अपनी नियमित प्रेस कांफ्रेंस में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि बीते 24 घंटे यानी सोमवार सुबह नौ बजे से मंगलवार नौ बजे के बीच 32 लोगों की मौत हुई और 773 नए मामले सामने आए। हालांकि बाद में शाम पांच बजे स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी डाटा में एक दिन में मरने वालों की संख्या 25, नए केस 485 और कुल संक्रमित 5,274 की जानकारी दी गई। इस बारे में अधिकारियों का कहना है कि राज्यों से आंकड़ें देर से मिलने के चलते राज्यों और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी होने वाले आंकड़ों में अंतर होता है।

महाराष्‍ट्र में चिंताजनक हालात 

देश में महाराष्ट्र की स्थिति सबसे चिंता की वजह बनी हुई है। एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती मानी जाने वाली मध्य मुंबई की धारावी में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ते जा रहा है। अब तक इस बस्ती में 13 लोग संक्रमित पाए गए हैं। अगर हम पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो बुधवार को 117 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या 1135 हो गई। नए मामलों में अकेले मुंबई में ही 72 मामले हैं, जबकि पुणे में 36 केस हैं। आठ लोगों की मौत के साथ ही राज्य में मरने वालों की संख्या 72 हो गई है।

आंध्र, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक की स्थिति 

तेलंगाना में भी 49 नए केस मिले हैं और पीडि़तों का आंकड़ा 453 पर पहुंच गया है। आंध्र प्रदेश में 15 नए केस मिले हैं और संक्रमितों की संख्या 329 हो गई है। केरल में नौ केस मिले हैं और 345 संक्रमित हो गए हैं, जबकि कर्नाटक में छह नए केस सामने आए हैं और पीडि़तों की संख्या 181 पर पहुंच गई है। तमिलनाडु में 48 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों की संख्या 738 हो गई है। महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में ही सबसे ज्यादा संक्रमित हैं।

यूपी, एमपी, जम्मू-कश्मीर और राजस्‍थान में यहां पहुंचा आंकड़ा 

जम्मू-कश्मीर में 33 पॉजिटिव केस मिले हैं और संक्रमितों की संख्या 158 हो गई है। इसी तरह पंजाब में छह नए केस के साथ 106 संक्रमित हो गए हैं। जबकि, हरियाणा में 11 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों की संख्या 141 हो गई है। उत्तराखंड में भी दो नए मामले सामने आए हैं और कुल 33 संक्रमित हो गए हैं। उत्तर प्रदेश में भी सात नए मामले मिले हैं और पीडि़त 343 हो गए हैं। बंगाल में दो नए केस मिले हैं और आंकड़ा 71 हो गया है। 19 नए केस के साथ मध्य प्रदेश में कुल 346 संक्रमित हैं। जबकि, राजस्थान में भी 21 नए केस सामने आए हैं और संक्रमितों का आंकड़ा 364 हो गया है।

देश में कुल संक्रमित

राज्य-संक्रमित

महाराष्ट्र -1,135

तमिलनाडु - 738

दिल्ली - 576

केरल - 345

उत्तर प्रदेश - 343

आंध्र प्रदेश - 329

राजस्थान - 364

मध्य प्रदेश - 346

तेलंगाना - 453

कर्नाटक -181

गुजरात - 175

जम्मू-कश्मीर - 158

हरियाणा - 152

पंजाब - 106

बंगाल - 71

उत्तराखंड - 33

बिहार -38

असम -26

ओडिशा - 42

चंडीगढ़ - 18

लद्दाख - 14

हिमाचल प्रदेश - 28

अंडमान-निकोबार -10

छत्तीसगढ़ - 10

गोवा -7

पुडुचेरी -4

झारखंड -4

मणिपुर -2

मिजोरम -1

त्रिपुरा - 1

अब तक 1,21,271 लोगों की जांच 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक देश में अब तक 1,21,271 लोगों की जांच की गई है। मंगलवार को एक दिन में 13,345 जांच की गई, जिसमें से 2,267 जांच निजी लैबों में हुई। आइसीएमआर के तहत 139 लैब संचालित हैं, जबकि 65 निजी लैब को भी जांच करने की अनुमति दी गई है। आइसीएमआर ने सभी सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों से भी कोरोना जांच की सुविधा स्थापित करने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन करने को कहा है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.