Happy New Year 2025 Shayari Wishes: नए साल की सबसे प्यारी शायरी से अपनों को दें नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy New Year 2025 Shayari Wishes नया साल हर किसी के जीवन में खुशियां लेकर आता है। नया साल हमें नई ऊर्जा और उत्साह से भर देता है। नए साल पर हम सभी एक-दूसरे को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। नए साल की शायरी नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश और नए साल की फोटो के माध्यम से हम सभी को नए साल पर शुभकामनाएं देते हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नया साल 2025 में हम नए संकल्पों (New Year Resolutions 2025) के साथ नई ऊर्जा के साथ चलने को तैयार हैं। नए साल पर हमें आत्मविश्वास बढ़ाने, सकारात्मक परिवर्तन करने और और भविष्य के निर्माण के लिए मौका मिलता है। नए साल पर हम अपनों को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश (New Year Wishes In Hindi) देते हैं। नए साल की शायरी (Happy New Year 2025 Shayari), नए साल के मैसेज (Happy New Year 2025 Wishes Status), नए साल के कोट्स (Happy New Year Quotes 2025) और नए साल की फोटो (Happy New 2025 Photo) के माध्यम से हम अपनों को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश (Happy New Year 2025 Photo) भेजते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनों को नए साल की शुभकामनाएं (Happy New Year 2025 Status) देना चाहते हैं तो हम आपके लिए नए साल की सबसे प्यारी शायरी लेकर आए हैं। जिन्हें आप अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं और उन्हें नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश दे सकते हैं।
वैसे तो जीवन का हर पल ही नया होता है, अभूतपूर्व होता है। लेकिन जब एक निश्चित कालावधि बीतती है तो आ वाले समय के प्रति मन में उमंग, उत्साह और आशाएं हिलोरें लेने लगती हैं। ये आशाएं तभी फलीभूत हो सकती हैं, जब हम पूरी सकारात्मकता के साथ ना केवल शुभ संकल्प लें, उन्हें पूरा करने के लिए प्रयास भी करें। साथ ही अपने तन-मन का, अपनों का और पूरी मनुष्यता की बेहतरी के लिए भी संभव प्रयास करने का संकल्प लें।
नए साल पर जीवन के हर एक नए पल को हम जीने के लिए तैयार हैं। नई उमंग, उत्साह और आशाएं हमें नए पथ पर ले जाने को तैयार है। ऐसे में हमें भी दिल खोलकर नए साल का स्वागत करना चाहिए। तो आइए अपनों को नए साल की शुभकामनाएं और साल की शायरी से अपनों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दें।
नई उमंग हो, नई तरंग हो
जीवन की हर जंग दूर हो
सबका आप पर आशीर्वाद हो
आपका नव वर्ष मंगलमय हो
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं 2025 (Happy New Year 2025 Shayari)

नए साल पर यही दुआ है हमारी
खुशियों से भर जाए जिंदगी तुम्हारी
कभी ना हो किसी से जीवन में तकरार
खुदा से आपके लिए यही दुआ है हमारी
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं 2025 (Happy New Year 2025 Wishes)

नए साल पर आपके जीवन में हो उजाला
अभी खाली न नए आपका को रखवाला
दिल चाहता है जो तुम्हारा, वो मुराद हो पूरी
कभी ना हो अपनों से आपकी दूरी
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं 2025 (Happy New Year 2025 Shayari)

अच्छे लोग हमेशा आपके दिल में रखते हैं
उनकी खुशियों के लिए हर दर्द सहते हैं
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर करते हैं!
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं 2025 (Happy New Year 2025 Wishes)

खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
नया साल आया बनकर आए उजाला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2025 (Happy New Year 2025 Shayari)

नया साल नई उम्मीदें लेकर आए
आपके जीवन में खुशियां छा जाए
नया साल आपके लिए त्योहार बन जाए
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं 2025 (Happy New Year 2025 Shayari)
नए साल पर आप भूल जाओ सारे गम
आपके जीवन में आए नई उमंग
आने वाला हर पल आपके लिए हो सरगम
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं 2025 (Happy New Year 2025 Shayari)
दैनिक जागरण परिवार की तरफ से आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं...

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।