Move to Jagran APP

एयर इंडिया में सौ नए पायलटों की होगी भर्ती

एयर इंडिया के हड़ताली पायलटो के अडि़यल रवैये को देखते हुए सरकार ने सौ नए पायलटो की भर्ती का फैसला कर लिया है। नागरिक विमानन मंत्री अजित सिंह ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इनमे से 90 को फिलहाल ट्रेनिंग दी जा रही है। इनकी नियुक्ति बर्खास्त किए गए 101 पायलटो की जगह की जाएगी। उनके मुताबिक बर्खास्त पायलट यदि वापसी चाहते है तो उन्हे धर्माधिकारी रिपोर्ट को स्वीकार करते हुए नए सिरे से नौकरी के लिए आवेदन करना होगा।

By Edited By: Published: Wed, 06 Jun 2012 12:50 PM (IST)Updated: Thu, 07 Jun 2012 03:34 AM (IST)
एयर इंडिया में सौ नए पायलटों की होगी भर्ती

नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। एयर इंडिया के हड़ताली पायलटों के अड़ियल रवैये को देखते हुए सरकार ने सौ नए पायलटों की भर्ती का फैसला कर लिया है। नागरिक विमानन मंत्री अजित सिंह ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इनमें से 90 को फिलहाल ट्रेनिंग दी जा रही है। इनकी नियुक्ति बर्खास्त किए गए 101 पायलटों की जगह की जाएगी। उनके मुताबिक बर्खास्त पायलट यदि वापसी चाहते हैं तो उन्हें धर्माधिकारी रिपोर्ट को स्वीकार करते हुए नए सिरे से नौकरी के लिए आवेदन करना होगा।

loksabha election banner

अजित के मुताबिक पायलटों की हड़ताल बेअसर हो गई है। ज्यादातर उड़ानें बहाल हो चुकी हैं, बाकी उड़ानें भी चार-छह महीने में सामान्य हो जाएंगी। अगस्त तक 90 ट्रेनी पायलट काम शुरू कर देंगे। इसके अलावा दक्ष पायलटों की सीधे भर्ती की जाएगी। इससे अगले छह महीने में सभी 27 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ानें बहाल हो जाएंगी।

उड़ानों को सामान्य बनाने में एक्जीक्यूटिव पायलटों ने बड़ी मदद की है। अब एयर इंडिया रोजाना 26 हजार यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचा रही है। इनमें 11 हजार अंतरराष्ट्रीय यात्री शामिल हैं। अगले छह महीने में सभी 27 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ानें बहाल हो जाएंगी। जुलाई के पहले हफ्ते से ए-319 नैरो बॉडी एयरक्राफ्ट के जरिए हांगकांग के लिए उड़ानें शुरू कर दी जाएंगी। पहली अगस्त से ये उड़ानें सियोल और अलास्का तक बढ़ जाएंगी। तभी दिल्ली-क्वालालंपुर की नई उड़ान भी शुरू होगी।

बोइंग-787 ड्रीमलाइनर विमानों के बारे में अजित का कहना था कि पहला विमान जल्द मिलने वाला है। शुरू में इसे घरेलू रूटों पर उड़ाया जाएगा। अगस्त से मुंबई-लंदन की उड़ान शुरू होगी। उसके बाद सितंबर तक ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ानें शुरू कर दी जाएंगी।

बुधवार को अजित ने वित्ता मंत्री प्रणब मुखर्जी से हवाई यात्रा पर सर्विस टैक्स घटाने का भी अनुरोध किया है। वह विमान ईधन [एटीएफ] के दाम घटाने के उपाय भी कर रहे हैं। अजित के मुताबिक सर्विस टैक्स और एटीएफ की ऊंची दरों के कारण ही हवाई किराये अनापशनाप बढ़ रहे हैं। साल भर में सर्विस टैक्स चार गुना बढ़कर 40 फीसद हो गया है। पहले घरेलू उड़ानों पर 10 फीसद या 100 रुपये [जो भी कम हो] और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 10 प्रतिशत या 500 रुपये सर्विस टैक्स लगता था।

इसी तरह, हवाई सफर की आधी लागत एटीएफ पर आती है। महंगे ईधन से एयर इंडिया समेत सभी एयरलाइनों पर बुरा असर पड़ रहा है। महंगे एटीएफ की दो वजहें हैं। राज्यों में 20-30 फीसद तक मूल्यानुसार वैट और एटीएफ में सरकारी तेल कंपनियों का एकाधिकार। लिहाजा सरकार को एटीएफ को डिक्लेयर्ड गुड्स में शामिल कर इस पर विशिष्ट दर से वैट लगाने का सुझाव दिया गया है। इसे पेट्रोलियम नियामक बोर्ड के दायरे में लाने को भी कहा गया है।

बोइंग के मुआवजे पर फैसला आज

नई दिल्ली, एजेंसी। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति [सीसीईए] 787 ड्रीमलाइनर विमानों की आपूर्ति में देरी के लिए मुआवजा देने की बोइंग की पेशकश पर गुरुवार को फैसला कर सकती है। सीसीईए यह तय करेगी कि बोइंग का मुआवजा पैकेज स्वीकार करना है या नहीं।

विमानन मंत्री अजीत सिंह ने कहा कि बोइंग मुआवजा देने को राजी हुई है। यह एयर इंडिया बोर्ड को मंजूर है। सूत्रों के मुताबिक बोइंग द्वारा दिया जाने वाला कोई भी मुआवजा सीधे एयर इंडिया के पास नहीं आएगा, बल्कि विमान की कुल कीमत में से इसे घटा दिया जाएगा। कटौती प्रक्रिया पर एयर इंडिया और बोइंग में चर्चा हुई है। यदि सीसीईए ने इसे मंजूरी दे दी, तो एयर इंडिया को जून में तीन 787 ड्रीमलाइनर प्राप्त हो जाएंगे। पिछले सप्ताह विमानन मंत्रालय ने औपचारिक रूप से अमेरिकी कंपनी को पत्र भेजकर पूछा था कि वह एयर इंडिया को किस तरह का मुआवजा पैकेज देना चाहती है।

ट्रेनी पायलटों का इस्तेमाल खतरनाक

नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। इंडियन पायलट गिल्ड [आइपीजी] ने ट्रेनी पायलटों से उड़ानें शुरू करने के एयर इंडिया प्रबंधन के फैसले को खतरनाक बताते हुए इसे हवाई सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बताया है। आइपीजी ने एयर इंडिया सीएमडी रोहित नंदन को पत्र लिखकर हड़ताली पायलटों से बात कर मुद्दों के समाधान की अपील की है।

विमानन मंत्री और सीएमडी की प्रेस कांफ्रेंस पर आइपीजी के महासचिव कैप्टन ईके कपाड़िया ने कहा, 'ट्रेनी पायलट हमारे 430 अनुभवी पायलटों की जगह नहीं ले सकते हैं। इनसे विमान उड़वाने का विचार बताता है कि प्रबंधन को यात्रियों की सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है।'

धर्माधिकारी रिपोर्ट पर कपाड़िया ने कहा कि यह रिपोर्ट एयर इंडिया पायलटों के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रस्त है। फिर भी तमाम मसलों पर बात करके समाधान निकाला जा सकता है। प्रबंधन को हड़ताली पायलटों से बात कर ही कोई फैसला लेना चाहिए। हड़ताल तब की गई जब छह महीने से वेतन नहीं मिला और मुद्दों समाधान के रास्ते बंद हो गए। एयर इंडिया की बदहाली दूर करने के लिए इन मुद्दों का समाधान जरूरी है, वरना ये रह-रहकर कंपनी की हालत खराब करते रहेंगे। आइपीजी पायलटों ने बुधवार को मुंबई और दिल्ली में शांति मार्च निकाला।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.