Move to Jagran APP

लोगों के भारी विरोध के आगे झुकी गोवा सरकार, मेलौलिम में IIT परिसर को दूसरी जगह शिफ्ट करने का एलान, जानें पूरा मामला

लोगों के भारी विरोध के चलते गोवा सरकार (Goa government) ने कहा है कि उत्तर गोवा के मेलौलिम गांव (Shel Melaulim village) में प्रस्‍तावित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान परिसर (IIT campus) को राज्‍य में दूसरी जगह स्‍थानांतरित किया जाएगा।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Fri, 15 Jan 2021 04:20 PM (IST)Updated: Fri, 15 Jan 2021 04:20 PM (IST)
लोगों के भारी विरोध के आगे झुकी गोवा सरकार,  मेलौलिम में IIT परिसर को दूसरी जगह शिफ्ट करने का एलान, जानें पूरा मामला
गोवा सरकार ने मेलौलिम गांव में प्रस्‍तावित IIT परिसर को राज्‍य में दूसरी जगह स्‍थानांतरित करने की बात कही है

पणजी, एजेंसियां। लोगों के भारी विरोध के चलते गोवा सरकार (Goa government) ने कहा है कि उत्तर गोवा के मेलौलिम गांव (Shel Melaulim village) में प्रस्‍तावित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान परिसर (IIT campus) को राज्‍य में दूसरी जगह स्‍थानांतरित किया जाएगा। इस परियोजना को लेकर स्थानीय लोग विरोध कर रहे थे। लोगों ने गांव में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि वे परिसर के लिए अपनी जमीनें नहीं देंगे।

prime article banner

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) और वालपोई के विधायक (Valpoi MLA) विश्वजीत राणे (Vishwajit Rane) की मौजूदगी में गुरुवार शाम को अपने सरकारी आवास पर सत्‍तारी तहसील के सरपंचों और जिला पंचायत सदस्यों के साथ बैठक की थी। इस बैठक के बाद ही परिसर को दूसरी जगह ले जाए जाने का फैसला लिया गया।

समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि राज्य सरकार ने स्थानीय लोगों के लगातार विरोध के कारण परियोजना को सत्‍तारी से बाहर स्थानांतरित करने का फैसला किया है। मुख्‍यमंत्री ने कहा, 'हम लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हैं। लोगों की भावनाओं का ख्‍याल रखते हुए ही हमने परियोजना को सत्तारी से बाहर ले जाने का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना की योजना विकास के लिहाज से बनाई गई थी लेकिन राज्य सरकार स्थानीय लोगों को इसके लिए मना नहीं सकी। इस हफ्ते की शुरुआत में स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने मुख्यमंत्री से अपील की थी कि वह लोगों के विरोध को देखते हुए परियोजना को स्थानांतरित कर दें। यही नहीं उन्‍होंने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने का भी आग्रह किया था।

पिछले हफ्ते शेल मेलौलिम गांव (Melaulim village) गांव के पास झड़प में कम से कम 12 पुलिसकर्मी और कई प्रदर्शनकारी ग्रामीण घायल हो गए थे। मुख्‍यमंत्री सावंत ने यह भी कहा है कि पुलिस प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दर्ज किए गए मामलों की समीक्षा करेगी। मालूम हो कि इस प्रदर्शन में कांग्रेस भी शामिल हो गई थी। प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने का अनुरोध किया गया था।

विपक्षी राज्‍य कांग्रेस के अध्यक्ष गिरीश चोडानकर ने कहा था कि विवादास्पद स्थल पर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। तिरंगा यात्रा 17 जनवरी को निकाली जाएगी और मेलौलिम गांव और आसपास के गांवों में विरोध कर रहे ग्रामीणों के प्रति एकजुटता जताई जाएगी।

मालूम हो कि केंद्र सरकार ने साल 2014 में गोवा को आईआईटी आवंटित किया था। इसके बाद से यह संस्थान गोवा के फार्मागुडी गांव में गोवा इंजीनियरिंग कॉलेज में अस्थायी परिसर से संचालित हो रहा है। मेलौलिम के ग्रामीणों का आरोप था कि गोवा सरकार ने आईआईटी के निर्माण के लिए जबरन उन्हें उनकी जमीन से बेदखल कर दिया है। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री और स्थानीय विधायक विश्वजीत राणे ने भी आईआईटी परिसर परियोजना का विरोध किया था। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.