Move to Jagran APP

बैट हमले को नाकाम बनाने पर बोले सेना प्रमुख, सर्दियों से पहले आतंकी घुसपैठ कराने की फि‍राक में पाक

सेना प्रमुख (Army chief) जनरल मनोज मुकुंद नरवाने (Gen Manoj Mukund Naravane) ने कहा है कि पाकिस्तान सर्दियों की शुरुआत से पहले आतंकियों की बड़े पैमाने पर घुसपैठ कराने और हथियार भेजने की नापाक कोशिश कर रहा है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Thu, 15 Oct 2020 05:21 PM (IST)Updated: Fri, 16 Oct 2020 03:52 AM (IST)
बैट हमले को नाकाम बनाने पर बोले सेना प्रमुख, सर्दियों से पहले आतंकी घुसपैठ कराने की फि‍राक में पाक
सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने कहा है कि पाकिस्तान आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश कर रहा है।

नई दिल्‍ली, एएनआइ। सेना प्रमुख (Army chief) जनरल मनोज मुकुंद नरवाने (Gen MM Naravane) ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान सर्दियों की शुरुआत से पहले आतंकियों की बड़े पैमाने पर घुसपैठ कराने और हथियार भेजने की नापाक कोशिश कर रहा है लेकिन भारतीय सेना (Indian Army) की मुस्‍तैदी के चलते उसके मंसूबे कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। हमारे जवान आतंकवाद प्रभावी ढंग से आतंकियों की घुसपैठ को विफल कर रहे हैं।

loksabha election banner

आतंकवाद-रोधी अभियानों में हालिया सफलताओं पर बोलते हुए सेना प्रमुख (Gen Manoj Mukund Naravane) ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिशों को बार बार नाकाम बनाए जाने से यह स्‍पष्‍ट हो गया है कि हमारी आतंकवाद रोधी और घुसपैठ रोधी ग्रिड बेहद प्रभावी है। बता दें कि सुरक्षा बलों ने बीते 24 सितंबर से 15 अक्टूबर तक कुल 17 आतंकवादियों का खात्‍मा किया है जिसमें पाकिस्‍तानी समेत तीन विदेशी शामिल हैं।

पूर्वी लद्दाख सेक्टर में चीन के साथ चल रहे तनाव के मसले पर सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने बीते दिनों कहा था कि पूरा देश इस समय सेना की ओर देख रहा है ऐसे में हर परिस्थितियो में हमें जोश और देशभक्ति दोनों के साथ काम करने की जरूरत है। सेना प्रमुख ने यह भी कहा था कि भारतीय सेना ने चीन की हर चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

उल्‍लेखनीय है कि सेना प्रमुख का यह बयान ऐसे समय आया है जब 14 अक्‍टूबर की सुबह सेना ने पाकिस्‍तान की ओर से किए गए एक बड़े बैट हमले को नाकाम किया है। प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा के साथ सटे टंगडार (कुपवाड़ा) सेक्टर में भारतीय सेना के जवानों ने बुधवार को पाकिस्तानी सेना के बैट हमले को नाकाम कर दिया। इस दस्ते में पाकिस्तानी सेना के कमांडो और आतंकी थे जो जान बचाकर वापस भाग गए।  

बता दें कि इस महीने के अंत में पेरिस में होने वाली फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की बैठक में पाकिस्तान के आतंकियों को धन और हथियार मुहैया कराने के कृत्यों की समीक्षा की जाएगी। लेकिन पाकिस्तानी सेना उससे बेपरवाह सीमापार से भारत में आतंकी और हथियार भेजने के प्रयासों में जुटी हुई है। बीते दस अक्टूबर को कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में पाकिस्तान से भेजा चार एके 74 राइफलों, आठ मैगजीन और 240 कारतूसों का जखीरा भारतीय सुरक्षा बलों ने बरामद किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.