इंफाल, पीटीआई। मणिपुर पुलिस के पांच कर्मियों को पुलिस वाहन में भारत-म्यांमार सीमा से सटे मोरेह शहर से राज्य की राजधानी इंफाल तक अवैध रूप से हेरोइन और याबा टैबलेट सहित बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ ले जा रहे लोगों के साथ सोमवार को गिरफ्तार किया गया। काकिंग के पुलिस अधीक्षक श्रेय वत्स ने बयान में कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 102 पर कुराओपोकपी इलाके में वाहन जांच के दौरान मादक पदार्थ जब्त किए गए और गिरफ्तारियां की गईं। वे मारुति जिप्सी पुलिस वाहन में इंफाल जा रहे थे।

काकिंग पुलिस कर रही जांच 

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान हवलदार ख अचौबा सिंह, कांस्टेबल वाई दिनेश्वर सिंह और राइफलमैन थ सुभाष चोथे, एम प्रेमचंद्र सिंह और एन दोरेंद्रजीत सिंह के रूप में हुई है। बता दें कुल 1.33 किलोग्राम हेरोइन और 80,000 से अधिक याबा की गोलियां, जिनकी कीमत करोड़ों रुपये होने की उम्मीद है, जब्त की गईं। एक कर्मी के पास से 80 हजार रुपये नकद भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार लोगों को आगे की कार्रवाई के लिए काकिंग पुलिस को सौंप दिया गया है। मणिपुर में जब्त की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये में आंकी गई है।

ये भी पढ़ें -जागरण प्राइम के खुलासे के बाद बैटरी का जहर फैला रही फैक्टरियों पर बड़ी कार्रवाई : इंपैक्ट रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- Fact Check Story : पेरू में 4 साल पहले आए भूस्‍खलन की तस्‍वीर को जोशीमठ की बताकर किया गया वायरल

Edited By: Shashank Mishra