Move to Jagran APP

बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा में हिमलिंग का पहला दर्शन आज

दोनों आधार शिविरों से आज तड़के यात्रा को पवित्र गुफा की ओर रवाना कर दिया गया, जहां श्रद्धालु हिमलिंग का पहला दर्शन करेंगे।

By Gunateet OjhaEdited By: Published: Fri, 01 Jul 2016 10:34 PM (IST)Updated: Sat, 02 Jul 2016 05:05 AM (IST)
बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा में हिमलिंग का पहला दर्शन आज

राज्य ब्यूरो, जम्मू। कड़ी सुरक्षा और बम-बम भोले के जयघोष के बीच शुक्रवार तड़के यात्री निवास भगवती नगर जम्मू व परेड से रवाना हुआ। 1282 श्रद्धालुओं का पहला जत्था देर शाम आधार शिविर बालटाल व पहलगाम पहुंच गया। वहां भी पहले से मौजूद श्रद्धालुओं के चलते पूरा क्षेत्र शिव की नगरी में तब्दील हो गया है। पहलगाम में शाम साढ़े सात बजे और बालटाल में रात नौ बजे काफिला पहुंचा। वहीं, दोनों आधार शिविरों से शनिवार तड़के यात्रा को पवित्र गुफा की ओर रवाना कर दिया गया, जहां श्रद्धालु हिमलिंग का पहला दर्शन करेंगे।

prime article banner

यात्रा के आधार शिविर भगवती नगर में सुबह उपमुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह ने श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को पहलगाम व बालटाल के लिए रवाना किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना कर नारियल भी फोड़ा। इस मौके पर सांसद जुगल किशोर, पर्यटन राज्यमंत्री प्रिया सेठी भी मौजूद रहीं। यात्री निवास से कुल 1138 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ। इसमें 900 पुरुष, 225 महिलाएं तथा 13 बच्चे शामिल थे। यह 13 बसों, 24 टैंपों, चार एसयूवी और एक इनोवा गाड़ी में रवाना हुए। वहीं परेड से 143 साधु और एक साध्वी भी एसआरटीसी के तीन वाहनों में पहलगाम व बालटाल के लिए रवाना हुए।

इस दौरान श्रद्धालुओं में भारी उत्साह नजर आया। यात्रा के लिए रवाना हुए श्रद्धालु देर रात ही यात्री निवास में पहुंच गए थे। श्रद्धालुओं के आधार शिविर पहुंचने का सिलसिला रात भर चलता रहा। जत्थे को सुबह करीब साढ़े चार बजे रवाना करना था, लेकिन पहली बस सुबह 5.05 बजे रवाना हुई। अंतिम गाड़ी आधार शिविर से 5.25 मिनट पर निकली। इस दौरान आधार शिविर में पूरा माहौल शिवमय था। जत्थे के साथ सुरक्षा के कड़े प्रबंध थे। सुरक्षाबलों की गाडिय़ों के अलावा एंबुलेंस भी साथ थीं। एसएसपी जम्मू डॉ. सुनील गुप्ता ने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इस मौके पर प्रशासन की ओर से जम्मू के डिवीजनल कमिश्नर डॉ. पवन कोतवाल, डिप्टी कमिश्नर सिमरनदीप सिंह पर्यटन विभाग की निदेशक सुषमा चौहान, केंद्रीय रिजर्व पुलिस व जम्मू कश्मीर पुलिस तथा प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

भारत में मंदिर और प्रतिमाओं के निर्माण के पीछे विज्ञान रहा है

महाभारत कथा : कल्कि अवतार कब होगा पृथ्वी पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.