उधमपुर,एएनआइ। जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले के चेनानी के मरगना वन क्षेत्र में जंगल में आग लग गई। यह घटना गुरुवार देर रात हुई।
वन विभाग के अधिकारियों ने आग पर काबू पाने के लिए संयुक्त प्रयास शुरू कर दी है।
अग्निशमन और आपातकालीन विभाग ने आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं। आग लगने की वजह की जांच हो रही है।
Jammu & Kashmir | A forest fire broke out in the Margana forest area of Chenani in the Udhampur district late last night, May 19. Forest department officials, fire & emergency department initiated joint efforts to douse the fire pic.twitter.com/dvQ469Tblb
— ANI (@ANI) May 19, 2022
बता दें कि इससे पहले 17 मई को जम्मू-कश्मीर के नियाका, पंजग्रेन और घंबीर मुगलन वन क्षेत्रों में भीषण आग लग गई थी।
a