Move to Jagran APP

Success TIPS: जिंदगी में तलाशें अवसर के बीज और उसे अंकुरित कर सफलता में बदलने का करें प्रयास

Success TIPS हमारे जीवन की प्रत्येक परिस्थिति चाहे सुखद हो या दुखद हमें यह सीखने की राह पर ले जाती है कि कैसे जिएं और लोगों के साथ कैसे मिलकर रहें। ऐसे में अवसर के बीज की खोज करें और उसे अंकुरित कर सफलता में बदलने का प्रयास करते रहें।

By Shashank PandeyEdited By: Published: Thu, 21 Jan 2021 12:39 PM (IST)Updated: Thu, 21 Jan 2021 12:47 PM (IST)
Success TIPS: जिंदगी में तलाशें अवसर के बीज और उसे अंकुरित कर सफलता में बदलने का करें प्रयास
जानिए सफलता के मंत्र के बीज। (फोटो: दैनिक जागरण)

नई दिल्ली, जेएनएन। प्रत्येक विफलता, प्रत्येक विपरीत परिस्थिति और हर अप्रिय स्थिति अपने साथ समान लाभ या अवसर के बीज लेकर आती है। जिस व्यक्ति के पास जीने का ठोस दर्शन है, वह तुरंत इन बीजों को अपने लाभ के लिए अंकुरित कर लेता है। जहां तक किस्मत की बात है, यह संभव है कि यह लोगों को अस्थायी रूप से मदद करे, पर यदि किस्मत हार या विफलता लेकर आती है तो इसे स्थायी न मानें। उस अवसर के बीज की खोज करें और उसे अंकुरित कर स्थायी सफलता में बदलने का प्रयास करें।

loksabha election banner

इस बात को समझाने के लिए मैं कई उदाहरण दे सकता हूं। यहां दो उदाहरण देना चाहूंगा। इनमें से एक ने मेरे जीवन की राह को बदलकर रख दिया और मेरे प्रयासों से इसने कई लोगों के जीवन को बदला है। मेरी मां उस वक्त दुनिया छोड़कर चली गयीं, जब मैं केवल आठ साल का था। यह अधिकतर लोगों के लिए बेहद दुखदायी क्षति हो सकती है, पर मेरे नुकसान के साथ लाभ का जो बीज मुङो इसमें मिला, वह एक बुद्धिमान और समझदार सौतेली मां के रूप में था, जिन्होंने मेरी मां की जगह ली। 

उन्होंने उस साहस और विश्वास के साथ मुङो प्रेरित किया, जिसकी मुङो बहुत जरूरत थी। दूसरा उदाहरण अब्राहम लिंकन के उस बड़े शोक का है, जिसका अनुभव उन्हें अपने पहले प्यार एन रूटलेज की मौत के बाद हुआ था। यह अनुभव लिंकन की आत्मा की आध्यात्मिक गहराइयों तक पहुंच गया और दुनिया के सामने उन गुणों का प्रकटीकरण हुआ, जिनकी बदालैत वे उस समय के महानतम राष्ट्रपति बने, जब इसकी सबसे अधिक जरूरत थी। आप कह सकते हैं कि वह खराब किस्मत या बदकिस्मती थी, जिसने लिंकन से उनका पहला प्यार छीन लिया, पर लिंकन की प्रतिक्रिया और उस क्षति की उन्होंने जिस प्रकार भरपाई की, वह उनकी आत्मा की महानता को दर्शाता है। 

उन्होंने उसके जवाब में अपने संकल्प को दोबारा मजबूत किया और कठिन लक्ष्यों को पाने का प्रयास किया। किसी भी मानवीय क्षति पर संपूर्ण क्षति का आरोप नहीं लगना चाहिए क्योंकि हमारे जीवन की प्रत्येक परिस्थिति,चाहे सुखद हो या दुखद, हमें यह सीखने की राह पर ले जाती है कि कैसे जिएं और लोगों के साथ कैसे मिलकर रहें।

(नेपोलियन हिल की पुस्तक ‘सफलता के लिए 13 सर्वश्रेष्ठ आदतें’ से साभार)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.