Move to Jagran APP

सुंद्रैल का हर बाशिंदा ईमानदारी से अदा करता है टैक्स, 1 करोड़ रुपये तक पहुंची वसूली

अब एक करोड़ रुपये तक पहुंच गई है कर वसूली, महिला सरपंच की दूरदर्शिता और प्रबंध कौशल को जाता है श्रेय, आय बढ़ाने के लिए पंचायत को प्रधानमंत्री के हाथों मिला पुरस्कार

By Sanjay PokhriyalEdited By: Published: Sat, 09 Jun 2018 08:51 AM (IST)Updated: Sat, 09 Jun 2018 08:57 AM (IST)
सुंद्रैल का हर बाशिंदा ईमानदारी से अदा करता है टैक्स, 1 करोड़ रुपये तक पहुंची वसूली
सुंद्रैल का हर बाशिंदा ईमानदारी से अदा करता है टैक्स, 1 करोड़ रुपये तक पहुंची वसूली

धार [कुणाल मेवाड़े]। महज आठ हजार की आबादी वाली एक पंचायत ने अपनी आमदनी तीन साल में 60 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ रुपये कर ली। 40 लाख रुपये की यह बढ़ोतरी ग्रामीणों द्वारा ईमानदारी से भरे गए कर की वजह से हुई है। इस धन का उपयोग कैसे, कहां और कितना किया जाए उस पर भी रायशुमारी होती है। धार जिले का यह गांव सुंद्रैल इसी तरह विकास की इबारत लिख रहा है। हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने आय बढ़ाने वाले जिन 11 पंचायतों को पुरस्कृत किया उनमें से एक पंचायत यह भी है।

loksabha election banner

सुंद्रैल पंचायत की कमान महिला सरपंच बंसतीबाई देसाई के हाथों में है। जिस बखूबी से वे घर चलाती हैं, उतने ही करीने से पंचायत की बागडोर संभाल रखी है। पंचायत के हाथ कभी तंग न हों इसलिए हर गुरुवार को लगने वाले पशु बाजार के विकास पर पूरा ध्यान है। वे कहती हैं, हमने इसे इतना बेहतर कर लिया है कि पंचायत को हर माह इससे ही आठ लाख रुपये की आमदनी हो जाती है।

सचिव धर्मेंद्र नरगावे और उपसरपंच रमेश वर्मा कहते हैं कि यहां हर ग्रामीण ईमानदारी से कर अदा करता है तो पंचायत भी उन्हें बतौर प्रोत्साहन मुफ्त पानी मुहैया कराती है। यहां कोई जलकर नहीं है। सहायक सचिव सुरेश वर्मा बताते हैं, स्वच्छ भारत अभियान में भी गांव ने बढ़-चढकर भाग लिया। गांव में कचरा उठाने का वाहन खरीदा गया और कचरापेटी भी लगाई गई।

बालिका और बालक हायर सेकंडरी स्कूल में पंचायत ने वॉटर कूलर लगवाए। एक वॉटर कूलर पंचायत भवन के बाहर लगाया। नर्मदा पाइप लाइन में इरिगेशन लाइन थी, इसमें मटमैला पानी आता था। पंचायत निधि से करीब 15 लाख की लागत से कूप निर्माण कराया। पेयजल वितरण में पहले 10 घंटे बिजली मिलने से परेशानी होती थी। अब 24 घंटे वाली लाइन पंचायत ने डलवाई है।

सरकार की तमाम योजनाएं तो गांव में पहुंच ही रही हैं, लेकिन पंचायत ने खुद भी कई नए प्रयोग शुरू किए हैं। जैसे बच्चों के लिए दूध-केला बांटना। 15 अगस्त और 26 जनवरी को पंचायत मुख्य स्थल पर कार्यक्रम आयोजित कर गांव के सभी स्कूलों के पहली से 12वीं तक के प्रथम स्थान पर रहे बच्चों को सम्मानित करती है। गांव के जिन वार्डों में कंक्रीट की सड़कें नहीं हैं, वहां पैवर्स लगाए जा रहे हैं।

30 लाख की लागत से पशु बाजार व बस स्टैंड पर दो सुविधाघर बनाए हैं। 75 लाख की लागत से 50 प्रधानमंत्री आवास बने है, 34 का कार्य प्रगति पर है। शौचालय के लिए 400 स्थान प्रस्तावित हैं। इसमें से 14 लाख 40 हजार की लागत से 120 शौचालय बन चुके हैं। 250 शौचालयों की सूची जनपद पंचायत में है। चार मांगलिक भवन भी गांव में बने है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.