Top News: राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द, लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हुआ हंगामा; पढ़ें प्रमुख खबरें
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब संसद सदस्य नहीं रहे। शुक्रवार को जारी लोकसभा सचिवालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक राहुल को सदन से अयोग्य माना गया है। संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही के दौरान शुक्रवार को भी लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। फोटो- जागरण।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। देश और दुनिया में शुक्रवार को कई ऐसी घटनाएं घटी, जिसने सुर्खियां बटोरी। आइए, आज दिन-भर की पांच बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं।
मानहानि केस में सजा मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक और झटका लगा है। उनकी लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी गई है। मालूम हो कि मानहानि मामले में सूरत की कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी।
वहीं, संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही के दौरान शुक्रवार को भी लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित भी करना पड़ा।
इधर, काशी दौरे पर आए पीएम मोदी ने कहा कि काशी के विकास की चर्चा आज पूरे देश और दुनिया में हो रही है।काशी में जो भी आ रहा है वो यहां से ऊर्जा लेकर जा रहा है।
1. राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता निरस्त
मानहानि केस में सजा मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक और झटका लगा है। उनकी लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी गई है। राहुल गांधी को दो साल की सजा मिली थी। केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को उनकी 'मोदी सरनेम' टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद लोकसभा सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर
2. मोदी तो खुद को आपका सेवक ही मानता है- पीएम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज काशी दौरे पर थे। अपने पांच से छह घंटे के दौरे में उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। सुबह करीब 10 बजे वह बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से रुद्राक्ष सेंटर जाकर वन वर्ल्ड टीबी समिट का शुभारंभ किया। यहां पढ़ें पूरी खबर
3. लोकसभा की कार्यवाही 27 मार्च सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही के दौरान शुक्रवार को भी लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित भी करना पड़ा। हालांकि हंगामें के कारण लोकसभा की कार्यवाही 27 मार्च सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। यहां पढ़ें पूरी खबर
4. अमेरिकी सेना पर ड्रोन से हमले में एक की मौत
ईरान ने पूर्वोत्तर सीरिया के रखरखाव सुविधा बेस पर ड्रोन अटैक किया है। गुरुवार को हुए इस हमले में एक अमेरिकी कॉन्ट्रैक्टर की मौत हो गई है। हमले में पांच अमेरिकी सैनिक और अन्य अमेरिकी कॉन्ट्रैक्टर घायल भी हुए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
5. पहले मैच में Mumbai Indians से होगी Royal Challengers Bangalore की भिड़ंत
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। हर सीजन की तरह इस बार भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्रदर्शन पर हर किसी की निगाहें रहने वाली हैं। कोहली अपने विराट अवतार में लौट चुके हैं और आरसीबी फैन्स अपने स्टार बल्लेबाज से इस सीजन धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे। बैंगलोर की टीम को आईपीएल 2023 के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस से एक अप्रैल को भिड़ना है। यहां पढ़ें पूरी खबर