Move to Jagran APP

Top News: संसद की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित, BOB ने ब्याज दरों में किया इजाफा; पढ़ें प्रमुख खबरें

संसद की कार्यवाही में आज एक बार फिर घमासान देखने को मिला जिसके कारण राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही कल 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है। वहीं मधेसी नेता रामसहाय प्रसाद यादव ने सोमवार को नेपाल के तीसरे उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। फोटो- (जागरण ग्राफिक्स)

By Sonu GuptaEdited By: Sonu GuptaPublished: Mon, 20 Mar 2023 03:36 PM (IST)Updated: Mon, 20 Mar 2023 03:36 PM (IST)
Top News: संसद की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित, BOB ने ब्याज दरों में किया इजाफा; पढ़ें प्रमुख खबरें
Evening Top News: संसद की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित। फोटो- (जागरण ग्राफिक्स)

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। देश और दुनिया में सोमवार को कई ऐसी घटनाएं घटी, जिसने सुर्खियां बटोरी। आइए, आज दिन-भर की पांच बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं।

loksabha election banner

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण भी पहले की तरह धुलता नजर आ रहा है। संसद की कार्यवाही में आज एक बार फिर घमासान देखने को मिला, जिसके कारण राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही कल 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है।

वहीं, मधेसी नेता रामसहाय प्रसाद यादव ने नेपाल के तीसरे उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है। शीतल निवास में एक विशेष समारोह में, राष्ट्रपति कार्यालय, नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने 52 वर्षीय यादव को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इधर, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से एफडी की ब्याज दरों में 25 आधार अंक या 0.25 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। ये बढ़ोतरी दो करोड़ से कम की एफडी पर की गई है।

अब तक की प्रमुख खबरों पर एक नजर

1. संसद में घमासान के बाद दोनों सदन कल तक के लिए स्थगित

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण भी पहले की तरह धुलता नजर आ रहा है। सत्ता पक्ष और विपक्ष अपनी-अपनी मांगों के चलते संसद की कार्यवाही को चलने नहीं दे रहे हैं। इस बीच आज एक बार फिर संसद की कार्यवाही में घमासान देखने को मिला, जिसके चलते राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही कल 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

2. पंजाब में इंटरनेट सेवाओं पर रोक के खिलाफ HC में याचिका दाखिल

पंजाब में खालिस्तान आंदोलन को हवा दे रहा ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस ने मेगा अभियान छेड़ रखा है। इस बीच पंजाब पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पंजाब में इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं पर रोक मंगलवार दोपहर तक बढ़ा दी है। पंजाब पुलिस के इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में एक वकील द्वारा याचिका भी दाखिल की गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

3. दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस, खरगे बोले- ऐसी हरकतों से नहीं डरेंगे

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने यौन उत्पीड़न की पीड़ितों का उल्लेख किया था। इसकी जानकारी मांगने के लिए अब दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को नोटिस भेजा है। इस मामले पर अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, 'हम ऐसी हरकतों से डरेंगे नहीं।' यहां पढ़ें पूरी खबर

4. रामसहाय प्रसाद यादव बने नेपाल के तीसरे उपराष्ट्रपति

मधेसी नेता रामसहाय प्रसाद यादव ने सोमवार को नेपाल के तीसरे उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। शीतल निवास में एक विशेष समारोह में, राष्ट्रपति कार्यालय, नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने 52 वर्षीय यादव को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। यादव, एक मधेसी नेता, नंद बहादुर पुन का कार्यकाल पूरा होने के बाद उनकी जगह लेंगे। उन्होंने सीपीएन-यूएमएल के उम्मीदवार को भारी मतों से हरा दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर

5. बैंक ऑफ बड़ौदा ने ब्याज दरों में किया इजाफा

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से एफडी की ब्याज दरों में 25 आधार अंक या 0.25 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। ये बढ़ोतरी दो करोड़ से कम की एफडी पर की गई है। इसके बाद बैंक की ओर से सामान्य निवेशकों को अलग-अलग अवधि की एफडी पर 3.00 प्रतिशत से लेकर अधिकतम 7.05 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, 3.50 प्रतिशत से लेकर अधिकतम 7.55 प्रतिशत की ब्याज वरिष्ठ निवेशकों को मिल रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.