NCP नेता हसन मुश्रीफ के सहयोगी चंद्रकांत मधुकर को ED का समन, चीनी मिल मामले में पूछताछ के लिए बुलाया
चीनी मिल भ्रष्टाचार मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और NCP नेता हसन मुश्रीफ के सहयोगी चंद्रकांत मधुकर गायकवाड़ को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, एजेंसी। चीनी मिल भ्रष्टाचार मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और NCP नेता हसन मुश्रीफ के सहयोगी चंद्रकांत मधुकर गायकवाड़ को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने जांच एजेंसी के हवाले से बताया कि ईडी ने चीनी मिल भ्रष्टाचार मामले में NCP नेता हसन मुश्रीफ के सहयोगी चंद्रकांत मधुकर गायकवाड़ को बुधवार को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए समन भेजा है।
#UPDATE | ED summons former Maharashtra minister and NCP leader Hasan Mushrif's aide Chandrakant Madhukar Gaikwad to appear for questioning, on Wednesday, in sugar mill corruption case: ED
— ANI (@ANI) April 4, 2023
महाराष्ट्र चीनी मिल मामले को लेकर ED ने की थी कार्रवाई
बता दें कि एक दिन पहले ही महाराष्ट्र चीनी मिल मामले को लेकर ईडी ने कार्रवाई की थी। ईडी द्वारा महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता हसन मुश्रीफ के करीबी सहयोगी और व्यापारिक साझेदार के कार्यालय में तलाशी ली गई थी। ईडी ने शुगर मिल मामले को लेकर पुणे में कई जगहों पर तलाशी अभियान चलाया था।
क्या है मामला
दरअसल, भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने NCP नेता हसन मुश्रीफ पर एक सहकारी चीनी मिल में 100 करोड़ रुपये की अनियमितता और 127 करोड़ रुपये के मनी-लॉन्ड्रिंग घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया है। सोमैया ने दावा किया है कि मुश्रीफ ने कथित तौर पर अप्पासाहेब नलवाडे गढ़िंगलाज कोऑपरेटिव शुगर मिल लिमिटेड के कंट्रोल को अपने कब्जे में ले लिया, जिसमें भारी भुगतान किया गया था और संदिग्ध लेन-देन के माध्यम से भारी मात्रा में मनी-लॉन्ड्रिंग की गई थी, जिससे उन्हें, उनके परिवार या सहयोगियों को लाभ हुआ था।
हसन मुश्रीफ ने किरीट सोमैया के दावों को नकारा
हालांकि, NCP नेता हसन मुश्रीफ ने BJP नेता किरीट सोमैया के आरोपों का खंडन किया था और कहा कि एक विशेष समुदाय के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। गौरतलब है कि अनिल देशमुख और नवाब मलिक के बाद हसन मुश्रीफ एनसीपी के तीसरे वरिष्ठ नेता हैं, जिन पर पिछले कुछ सालों में विभिन्न जांच एजेंसियों द्वारा कार्रवाई की गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।