Move to Jagran APP

Earthquake in Pakistan: भूकंप आ जाए तो इस तरह बचाएं अपनी जान, लेकिन ये काम न करें

Earthquake in Pakistan भूकंप आने पर अफरातफरी मचना आम बात है। अगर आप मलबे में दब जाएं तो ज्यादा हिले-डुलें नहीं। आपके पास जो चीज भी मौजूद हो उसी को अपनी जान बचाने का हथियार समझें।

By Digpal SinghEdited By: Published: Tue, 24 Sep 2019 05:37 PM (IST)Updated: Tue, 24 Sep 2019 06:32 PM (IST)
Earthquake in Pakistan: भूकंप आ जाए तो इस तरह बचाएं अपनी जान, लेकिन ये काम न करें
Earthquake in Pakistan: भूकंप आ जाए तो इस तरह बचाएं अपनी जान, लेकिन ये काम न करें

नई दिल्ली, जेएनएन। Earthquake in Pakistan: पाकिस्तान के जातलां में आए भीषण भूकंप के चलते पूरा पाकिस्तान हिल गया है। सड़कों पर लंबी और चौड़ी दरारें देखी जा सकती हैं। अभी तक पांच लोगों के मरने की खबर आ रही है, लेकिन इसमें और भी लोगों की जान जाने की आशंका है। मंगलवार शाम आए इस भूकंप की वजह से दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई शहरों में धरती कांप गई। जब भी भूकंप आता है तो लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगते हैं। जान बचाने के लिए अफरातफरी मच जाती है। जान बचाने की इस जद्दोजहद लंबी जिंदगी पर भारी पड़ जाती है। ऐसे वक्त में आप खुद को कैसे बचा सकते हैं उसके लिए हम आपको बता रहे हैं कुछ टिप्स। इन्हें अमल में लाकर आप अपनी और अपने परिचितों की जान बचा सकते हैं।

loksabha election banner

भूकंप आने पर क्या करें

1. भूकंप के वक्त अगर आप घर में हैं तो तुरंत फर्श पर बैठ जाएं।

2. घर में किसी मजबूत टेबल या फर्नीचर के नीचे बैठ जाएं। अपने हाथ से सिर और चेहरे को ढक लें, ताकि जानलेवा चोट से बच सकें।

3. जब तक भूकंप की वजह से धरती कांप रही है, तब तक घर के अंदर ही रहें। झटके रुकने के बाद तुरंत बाहर निकल जाएं। 

4. अगर भूकंप रात के वक्त आया है और आप बिस्तर पर लेटे हैं तो लेटे रहें, सिकुड़कर अपने शरीर की छोटी-सी गठरी बना लें और तकिए से सिर ढक लें।

5. अगर आप भूकंप के दौरान मलबे के नीचे दब जाएं तो किसी रूमाल या कपड़े से मुंह को ढक लें।

6. अगर मलबे के नीचे दबे हैं तो खुद की मौजूदगी को जताने के लिए पाइप या दीवार को ठकठकाते रहें, ताकि बचाव दल आपको तलाशकर बचा सके।

7. अगर आपके पास बचाव के लिए कुछ भी ना हो हो तो चिल्लाते रहें और हिम्मत ना हारें।

भूकंप से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

भूकंप आने पर ये न करें...

1. भूकंप के वक्त अगर आप घर से बाहर हैं तो हमेशा ध्यान रखें कि बिजली के खंबों और ऊंची इमारतों से दूर रहें।

2. अगर भूकंप के वक्त आप गाड़ी चला रहे हों तो उसे तुरंत रोक लें, लेकिन गाड़ी से बाहर ना निकलें। इस दौरान इस बात का भी ख्याल रखें कि आपकी गाड़ी किसी पुल या फ्लाइओवर पर खड़ी न हो।

3. भूकंप के वक्त अगर आप घर में हों, तो घर में ही रहें, बाहर ना निकलें।

4. अगर आप भूकंप के वक्त मलबे में दब जाएं तो रोशनी के लिए माचिस बिल्कुल ना जलाएं। अगर कहीं गैस लीक हो रही होगी तो इससे आग लग सकती है और आपकी जान को खतरा हो सकता है।

यह भी पढ़ें : Earthquake in North India- पाकिस्तान में तबाही का मंजर, दिल्ली तक हिली धरती, घरों से बाहर निकले लोग

5. भूकंप के वक्त अगर आप घर पर हैं तो चलें या दौड़ें नहीं, सही जगह ढूंढकर बैठ जाएं।

6. अगर आप घर में हैं तो किसी कोने में चले जाएं। इस वक्त कांच, खिड़कियों, दरवाजों और दीवारों से जितना हो सके दूर रहें।

7. भूकंप के वक्त और उसके तुरंत बाद लिफ्ट के इस्तेमाल बचें। कमजोर सीढ़ियों का इस्तेमाल भी न करें। लिफ्ट और सीढ़ियां दोनों ही टूट सकती हैं।

8. भूकंप में अगर आप मलबे में दब जाएं तो ज्यादा हिलें नहीं और धूल भी ना उड़ाएं।

यह भी पढ़ें : भूकंप से पाकिस्‍तान से भारी तबाही, पांच लोगों की मौत; 50 से ज्‍यादा लोग घायल

यह भी पढ़ें : देश की राजधानी दिल्ली में आया बड़ा भूकंप तो 80 लाख लोगों की जाएगी जान!


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.