सोलह वर्षों के बाद भी अर्थ आवर महत्वपूर्ण क्यों है?

अर्थ आवर जब पूरे विश्व में बत्तियां धीरे-धीरे बुझ जाती हैं। 26 मार्च की शाम को हम फिर अर्थ आवर मनाने जा रहे हैं। ये इस मुहिम का 16वां वर्ष है। सवाल ये उठता है कि इतने साल बाद भी आवर महत्वपूर्ण क्यों है?