उद्धव ठाकरे के घर के ऊपर ड्रोन दिखने से हड़कंप, मुंबई पुलिस ने दी सफाई
शिवसेना (यूबीटी) विधायक अनिल परब ने उद्धव ठाकरे के निवास 'मातोश्री' के ऊपर ड्रोन मंडराने का दावा किया और आतंकवादी साजिश का शक जताते हुए जांच की मांग की। हालांकि, मुंबई पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह ड्रोन मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) द्वारा अनुमति प्राप्त एक सर्वेक्षण का हिस्सा था, जिससे गलत जानकारी से बचने का अनुरोध किया गया।

शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे। फाइल फोटो
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) के विधायक अनिल परब ने एक सनसनीखेज दावा किया है। उनका कहना है कि पार्टी चीफ उद्धव ठाकरे के निवास स्थान 'मातोश्री' के ऊपर ड्रोन मंडराता देखा गया है। यह एक हाई सिक्योरिटी जोन है, जहां ड्रोन की एंट्री से हड़कंप मच गया है।
अनिल परब ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए मामले की जांच करवाने की मांग की है। उन्होंने इस घटना के पीछे आतंकवादी साजिश का भी अंदेशा जताया है।
अनिल परब ने की जांच की मांग
बता दें कि मुंबई के बांद्रा में स्थित 'मातोश्री' बेहद हाई सिक्योरिटी इलाका है। अनिल परब ने ड्रोन के माध्यम से घर की फिल्मिंग करने का दावा किया है। उनका कहना है कि बिना किसी की अनुमति के हाई सिक्योरिटी इलाके में ड्रोन की एंट्री बेहद गंभीर मामला है।
अनिल परब ने मुंबई पुलिस से मामले की जांच की मांग की है। ड्रोन उड़ाने के पीछे की वजह अभी तक साफ नहीं हुई। ऐसे में उन्होंने मुंबई पुलिस से अपील की है कि ड्रोन उड़ाने वाले को ढूंढा जाए और इसका कारण पता किया जाए।

मुंबई पुलिस ने दिया जवाब
हालांकि, जोन-8 के डीसीपी मनीष कलवानिया का कहना है कि यह ड्रोन एक सर्वे का हिस्सा था, जो मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) की अनुमति के बाद उड़ाया गया था। डीसीपी ने अनुरोध करते हुए कहा, "कृपया गलत जानकारी से बचने की कोशिश करें।"
(समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- Watch: चलती ट्रेन से कचरा फेंक रहा था रेलवे कर्मी, यात्री ने बना लिया वीडियो तो चली गई नौकरी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।