Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानी के अंदर बारूदी सुरंग का चुटकियों में लगेगा पता, डीआरडीओ ने विकसित किए अगली पीढ़ी के उपकरण

    Updated: Sat, 15 Nov 2025 02:15 AM (IST)

    रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने बारूदी सुरंग का पता लगाने के अभियानों लिए पानी के नीचे चलने वाले नई पीढ़ी के वाहन विकसित किए हैं। रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि इस सिस्टम में कई मैन-पोर्टेबलआटोनोमस अंडर-वाटरव्हीकल्स (एमपी-एयूवी) शामिल हैं। 

    Hero Image

    बारूदी सुरंग का पता लगाने के लिए डीआरडीओ ने विकसित किए एमपी-एयूवी (फोटो- एक्स)

    पीटीआई, नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने बारूदी सुरंग का पता लगाने के अभियानों लिए पानी के नीचे चलने वाले नई पीढ़ी के वाहन विकसित किए हैं।

    रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि इस सिस्टम में कई मैन-पोर्टेबल आटोनोमस अंडर-वाटर व्हीकल्स (एमपी-एयूवी) शामिल हैं। ये एमपी-एयूवी बारूदी सुरंग का रियल टाइम में पता लगाने और उनका वर्गीकरण करने के लिए प्राथमिक पेलोड के रूप में साइड स्कैन सोनार और कैमरों से लैस हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमपी-एयूवी को विशाखापत्तनम स्थित डीआरडीओ की नौसेना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला (एनएसटीएल) ने विकसित किया है।

    परिचालन के दौरान एयूवी के बीच डाटा विनिमय के लिए मजबूत पानी के नीचे ध्वनि संचार को एकीकृत किया गया है। एनएसटीएल/हार्बर में हाल ही में संपन्न क्षेत्र फील्ड परीक्षणों ने सिस्टम के मापदंडों की पुष्टि की है।

    इस सिस्टम के निर्माण में कई उद्योग भागीदार शामिल हैं। कुछ महीनों में एमपी-एयूवी का उत्पादन किया जा सकेगा। डीआरडीओ के अध्यक्ष समीर कामत ने एमपी-एयूवी के विकास के लिए एनएसटीएल टीम की सराहना की है तथा इसे मील का पत्थर बताया है।