प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में हंगामा

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी की उपस्थिति में बुधवार को सरकार के हाई प्रोफाइल अल्पसंख्यक आयोजन में एक शख्स ने जमकर हंगामा किया। सरकारी योजनाओं की पोल खोलते हुए उसने अल्पसंख्यकों के लिए शुरू किए गए कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में लापरवाही का आरोप लगाया। राष्ट्रीय वक्फ विकास निगम के उद्घाटन के मौके की नजाकत और राजनीतिक संवेदनशीलता को देखते हुए सोनिया ने इस पर दखल दिया और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ए रहमान खान को शिकायतकर्ता से अलग से चर्चा करने को कहा।