Move to Jagran APP

क्या विज्ञान के पास है आज के समय टूटने वाले युवा दिलों का इलाज

मार्च में आए स्पेनिश अध्ययन में सामने आया है दिल के टूटने से पैदा होने वाली दर्द भरी यादों को रोकने में एनेस्थीसिया का प्रयोग पीड़ानाशक सिद्ध होता है।

By Vinay TiwariEdited By: Published: Sun, 23 Feb 2020 03:26 PM (IST)Updated: Mon, 24 Feb 2020 12:56 AM (IST)
क्या विज्ञान के पास है आज के समय टूटने वाले युवा दिलों का इलाज
क्या विज्ञान के पास है आज के समय टूटने वाले युवा दिलों का इलाज

नई दिल्ली। दिल के टूटने के प्रभाव कई बार बहुत गंभीर होते हैं। संबंधों का विच्छेद, किसी अपने का इस दुनिया से चले जाना या ऐसे ही कई क्षण इंसान को तोड़ देते हैं। ये पल मनोवैज्ञानिक और शारीरिक लक्षणों की एक श्रृंखला को आगे बढ़ाने के लिए जाने जाते हैं। ये अरुचि, अनिद्रा से लेकर अवसाद तक किसी भी चीज का कारण बन सकता है।

loksabha election banner

ब्रोकन हर्ट सिंड्रोम की चरम अवस्था में भावनात्मक सदमे के बाद एक शख्स का हृदय उचित ढंग से खून को पंप करना बंद कर देता है। इसके चलते मृत्यु तक हो सकती है। हालांकि, इस मामले में हालिया शोध बताते हैं कि हम इसे रोकने में सक्षम हैं। विज्ञान इससे बचने और ऐसे दौर से उबरने के रास्ते सुझाता है।

यह अपनाई प्रक्रिया

मार्च में आए स्पेनिश अध्ययन में सामने आया है दिल के टूटने से पैदा होने वाली दर्द भरी यादों को रोकने में एनेस्थीसिया का प्रयोग पीड़ानाशक सिद्ध होता है। एक प्रयोग के दौरान दिल टूटने से परेशान लोगों को उनकी व्यथित कहानी को याद करने के तुरंत बाद दवा के साथ इंजेक्ट किया गया और 24 घंटे बाद उसे फिर से वही सब याद करने के लिए कहा गया तो उन लोगों ने अपनी स्मृति को कम स्पष्ट पाया।

यह है मुख्य लक्ष्य

इस शोध का मुख्य लक्ष्य पोस्ट-ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर (पीटीएसडी) के लक्षणों को दूर करना था। हालांकि, यह भी लगता है कि दवा का इस्तेमाल अन्य परेशान करने वाली यादों को दबाने के लिए भी किया जा सकता है। अप्रत्याशित नुकसान जैसे दिल का टूटना दर्दनाक हो सकता है, लेकिन कुछ लोग इसी से मिलते-जुलते लक्षणों को बताते हैं। मैडिड के तकनीकी विश्वविद्यालय के डॉ. ब्रेयन स्टेंज और उनके साथियों ने इस अध्ययन को किया है।

दिल को शांत करने वाले एप

पिछले साल दिल टूटने के दर्द को शांत करने के लिए मेंड, आरएक्स ब्रेकअप और ब्रेकअप बॉस एप्स की श्रृंखला जारी की गई। इनमें मार्गदर्शन, सलाह और ध्यान भटकाने वाली गतिविधियों को शामिल किया गया। 2017 में आए अध्ययन में इसी तरह की मस्तिष्क प्रशिक्षण शैली के अभ्यास से आत्म नियंत्रण को बढ़ाकर आवेग के पश्चात के व्यवहार को भी रोका गया।

मस्तिष्क में यहां हुई हलचल

जैविक मानववादी हेलन फिशर ने करीब चार दशक तक प्यार के प्रभावों का मानव मस्तिष्क पर अध्ययन किया है। एमआरआइ स्कैन का उपयोग करते हुए उनके शोध ने, किसी प्रियजन को खोने और एक लत को छुड़ाने के मध्य चौंकाने वाली समानताओं की पहचान की है। उन्होंने ऐसे लोगों के मस्तिष्क में तरस और जुनून जैसी गतिविधियां पाईं। साथ ही शारीरिक दर्द के साथ जुड़े क्षेत्र में और इसके साथ होने वाली चिंता के क्षेत्र में भी शक्तिशाली मस्तिष्क प्रतिक्रिया देखी।

और भी हैं दिल के मरहम

इसके अतिरिक्त कई अन्य विवादास्पद प्रस्ताव भी हैं जैसे कि आई मूवमेंट डेसेनसिटाइजेशन एंड रिप्रोसेसिंग (ईएमडीआर) और न्यूरोफीडबैक। अमेरिकी रैपर डेसा पिछले साल प्यार में ठोकर खाने के बाद फिशर से उपचार करवा चुकी हैं। न्यूरोफीडबैक का उद्देश्य मस्तिष्क तरंगों को पीछे हटाना और इलेक्ट्रोएन्सेफलोग्राफी के माध्यम से अवांछित गतिविधि को कम करना है। यद्यपि उपचार को अभी भी विज्ञान समुदाय में प्रायोगिक रूप से देखा जा रहा है। प्रारंभिक परीक्षणों ने सुझाव दिया है कि यह अवसाद के लक्षणों को कम कर सकता है।

ये करें

फिशर के अनुसार, आप कार्ड और पत्र बाहर फेंक दें। उसे न संदेश भेजें, न कॉल करें। व्यायाम करें, यह डोपामाइन और दर्द के प्रतिरोध को बढ़ाता है। साथ ही चीनी को कम कर दें। पूर्व साथी के साथ दोस्ती करने की कोशिश न करें, कम से कम तब तक नहीं जब तक आप संभल नहीं जाते। आपको नए लोगों के साथ बाहर जाना चाहिए। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.