Move to Jagran APP

35 किलोमीटर दूर से डाक्टर ने रोबोट के जरिए ह्दय की सर्जरी कर बनाया विश्व रिकार्ड

इस तकनीक से हर व्यक्ति को हर स्थान पर समय रहते विशेषज्ञ उपचार उपल्बध कराकर दिल की बीमारियों के इलाज में क्रांन्तिकारी बदलाव लाया जायेगा।

By Bhupendra SinghEdited By: Published: Wed, 05 Dec 2018 10:25 PM (IST)Updated: Thu, 06 Dec 2018 06:59 AM (IST)
35 किलोमीटर दूर से डाक्टर ने रोबोट के जरिए ह्दय की सर्जरी कर बनाया विश्व रिकार्ड
35 किलोमीटर दूर से डाक्टर ने रोबोट के जरिए ह्दय की सर्जरी कर बनाया विश्व रिकार्ड

अहमदाबाद, जेएनएन। मेडिकल के क्षेत्र में पहचान बना चुके गुजरात में एक डाक्टर ने गांधीनगर में बैठकर अहमदाबाद की एक अस्पताल में रोबोट के जरिए ह्दय की सर्जरी कर एक नया रिकार्ड कायम किया। इनका दावा है कि 35 किलोमीटर दूर बैठकर आपरेशन करने का यह दुनिया का पहला रिकार्ड है।

loksabha election banner

अहमदाबाद के एपेक्स इन्सटीट्यूट के चेयरमैन और चीफ इंटरवेंशन कार्डियोलोजिस्ट डॉक्टर तेजस पटेल गांधीनगर के अक्षरधाम में थे, जबकि मरीज 35 किलोमीटर दूर अहमदाबाद के एपेक्स हार्ट इन्सटीट्यू में भर्ती था। ऑपरेशन करके उसके ह्दय में वाल्व लगाया। पूरा ऑपरेशन रोबोट से किया गया। डाक्टर तेजस पटेल ने दूर बैठकर इन्टरनेट के माध्यम से इस आपरेशन को संचालित करते रहे।

ह्दय की सफल सर्जरी के बाद डॉक्टर तेजस पटेल ने बताया कि रिमोट रोबोटिक पीसीआई का फर्स्ट-इन-हुमन माला इंटरवेंशन चिकित्सा में ऐतिहासिक उपलब्धि है। दुनिया भर में स्ट्रोक सहित दिल की बीमारियों के कारण हर साल लगभग 18 मिलियन मौते होती है।

दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के मामले दुनियाभर बड़ी समस्या बन चुकी है। इन मामले में मरीज को जल्द से जल्द विशेष इलाज की जरुरत होती है। टेलीररोबोटिक्स में ऐसे मरीजों को इलाज उपलब्ध कराकर बचाने की क्षमता, जो अन्यथा संभव नहीं होता।

उन्होंने कहा कि टेली रोबोटिक कोरेनरी इंटरवेंशन दिल की बीमारियों के मामले में ग्रामीण एवं दूर-दराज के इलाकों तक आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराएगा, जो इन सेवाओं से वंचित है। उनका मानना है कि इस तकनीक से हर व्यक्ति को हर स्थान पर समय रहते विशेषज्ञ उपचार उपल्बध कराकर दिल की बीमारियों के इलाज में क्रांन्तिकारी बदलाव लाया जायेगा।

इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजयभाई रुपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन भाई पटेल तथा बोचासनवासी अक्षर पुरोषत्तम स्वामी नारायण संस्थान के संत पूज्यश्री ब्रह्मवीरस्वामी और ईश्वरचरणस्वामी उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.