Move to Jagran APP

जम्मू-कश्मीर: गुमराह न हों युवा इसलिए सेना खुद दिखा रही राह

युवाओं को कराई जाएगी इंजीनिर्यंरग, मेडिकल, आइआइटी, सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी, बेंगलुरु से होगी ऑनलाइन संचालित

By Sanjay PokhriyalEdited By: Published: Fri, 15 Dec 2017 10:02 AM (IST)Updated: Fri, 15 Dec 2017 10:16 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर: गुमराह न हों युवा इसलिए सेना खुद दिखा रही राह
जम्मू-कश्मीर: गुमराह न हों युवा इसलिए सेना खुद दिखा रही राह

जम्मू-कश्मीर, किश्तवाड़ (बलबीर जम्वाल)। आतंकवाद का दंश झेल चुके किश्तवाड़ को फिर उसी राह पर धकेलने की दुश्मन की साजिशों के बीच सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। ताकि युवाओं को कोई गुमराह न करने पाए। सेना युवाओं को एक बेहतर भविष्य की राह दिखाने में जुट गई है। किश्तवाड़ की भौगोलिक विवशताओं और पिछड़ेपन का दुश्मनों ने भरपूर लाभ उठाया। शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं को पूरी तरह तबाह किया। जिले के विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने के लिए सेना ने पुख्ता तैयारी कर ली है। उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए ऑनलाइन कोचिंग क्लासेस शुरू की जा रही हैं। जिसका पहला बैच आज से शुरू होने जा रहा है। करीब 250 छात्र-छात्राओं ने इसके लिए पंजीकरण कराया है। इनमें पूर्व आतंकियों और आतंकवाद प्रभावित परिवारों के बच्चे भी शामिल हैं।  

loksabha election banner

ऑपरेशन सद्भावना 

बर्फबारी के कारण जिले के स्कूलों में इन दिनों छुट्टियां हैं। सेना ने छुट्टियों में ऑपरेशन सद्भावना के तहत सरकारी ब्वॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल किश्तवाड़ में ग्यारहवीं व बाहरवीं कक्षा के छात्रों को ऑनलाइन कोचिंग देने की व्यवस्था की है। इसके लिए बेंगलुरु की एक कंपनी से समझौता किया गया है, जो विद्यार्थियों को पढ़ाएगी। अलग-अलग सत्रों में पढ़ाई जाने वाली ऑनलाइन क्लासेस में विज्ञान, गणित सहित अन्य विषयों के अलावा इंजीनिर्यंरग और सिविल सर्विसेज के विषयों की तैयारी कराई जाएगी। ऑनलाइन कक्षाओं में कंप्यूटर व प्रोजेक्टर का प्रयोग होगा। कक्षाएं प्रतिदिन चार घंटे की होंगी। बीच में रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था भी होगी।

उत्साहित हैं युवा 

पंजीकरण कराने वाले छात्र-छात्राओं में शामिल प्रदीप सेन, रोहित परिहार, आशा देवी, मुदस्सर हुसैन, आयशा ने कहा कि वे इसे लेकर खासे उत्साहित हैं। पंजीकरण के लिए सेना ने कुछ समय पहले विज्ञापन जारी किए थे। स्कूलों में भी सूचना दी गई थी। इसका अच्छा रिस्पांस रहा। बच्चे कहते हैं कि यह उनके लिए बहुत अच्छा मौका है क्योंकि बर्फबारी के कारण स्कूल और जिले से बाहर जाने के रास्ते बंद हैं। ऐसे में इस समय का इससे बेहतर उपयोग नहीं हो सकता था। 

हम इनके भविष्य को संवारेंगे 

वहीं, सेना के अधिकारियों ने कहा कि हर वर्ष सर्दी की छुट्टियों में दूरदराज के स्कूलों के बच्चों को स्थानीय शिक्षकों की मदद से ट्यूशन दिलाते रहे हैं, लेकिन इस साल फैसला किया कि किसी अच्छी कंपनी के सहयोग से बच्चों को आधुनिक तरीके से ऑनलाइन कोचिंग करवाई जाए। पहले इस इलाके में इंटरनेट की सेवा अच्छी नहीं थी, लेकिन अब स्पीड बेहतर है। यहां के युवाओं का रुझान सेना, इंजीनियरिंग और सिविल सर्विसेस में है। हम इनके भविष्य को संवारेंगे। 26 आरआर के कमांडिंग ऑफिसर के अनुसार, सेना जिले के बच्चों के भविष्य को लेकर गंभीर है। युवा भटके नहीं इसलिए इस तरह के प्रयास किए जा रहे हैं।

18 साल आतंकवाद झेल चुका किश्तवाड़

जिले में 1990 से लेकर 2008 तक आतंकवाद चरम पर रहा। यहां कई नरसंहार भी हुए। सेना के ऑपरेशन के बाद ही इस जिले को आतंकवाद से मुक्ति मिली है, लेकिन अभी चोरी छिपे आतंकवाद को सुलगाने के प्रयास चल रहे हैं। इसके लिए सेना अलर्ट है। जम्मू-कश्मीर में सेना चौकसी के अलावा युवाओं को मुख्य धारा में जोड़ने का काम भी बखूब कर रही है। स्वास्थ्य शिविरों, खेल प्रतियोगिताओं, सेना में भर्ती कार्यक्रमों, भारत भ्रमण जैसी योजनाओं के जरिये युवाओं को जागरूक करने का प्रयास सेना की ओर से निरंतर जारी है।

यह भी पढ़ें : अपने 55 दिन के कार्यकाल में जनता के दिलों के राजा बन गए एसडीएम राजा गणपति


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.